दोस्तों तो आज हम इस पोस्ट में जानेगे phone Pe क्या हे? कैसे काम करती हे? क्या काम करती हे? कैसे phonePe पर account बनाते हे ? और आप कैसे आप पैसे कमा सकते हो? तो चलिए समझते हे Phone Pe Se Paisa Kaise Kamaye वो भी रोज।
फ़ोन पे क्या हे ?
Phone Pe एक Digital Payment service हे या कहे के एक UPI हे। UPI का पूरा नाम होता हे Unified Payments Interface इसके द्वारा आप पैसे एकदूसरे के नंबर पर पैसे transfer कर सकते हे। मोबाइल बिल पेमेंट कर सकते हे, dish टीवी रिचार्ज कर सकते हे,light बिल भर सकते हे, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हे और कई तरह के बिल पेमेंट्स कर सकते इस app के द्वारा। और इस app से आप पैसे भी कमा सकते हे।
phonpe 11 भाषाओ में आप इस्तेमाल कर सकते हे। 1.75 करोड़ व्यापारी ऑनलाइन और ऑफलाइन फोनपे से जुड़े हुए हे। तक़रीबन 28 करोड़ लोग इस वक़्त इस app को use करते हे। ये एक licenced कम्पनी हे RBI के द्वारा। पूरी तरह सुरक्षित हे, आप बेफिक्र होके इस्तेमाल कर सकते हेis application को
Phone Pe की शुरुआत
फोनपे को पेमेंट वॉलेट के तोर पर इस्तेमाल होने का लाइसेंस अगस्त 2014 में मिला था। फिर अप्रैल 2016 में Flipkart ने इस application को खरीद लिया था।
PhonePe कैसे काम करता हे
फोनपे व्यापारियों को payments accept करने में मदद करता हे। हर तरीके से चाहे वो debit card या credit card से हो या फिर किसी मोबाइल पेमेंट वॉलेट से हो या किसी थर्ड पार्टी UPI से ही क्यों न हो। तक़रीबन सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन दुकानों पर आप इस एप्लीकेशन से पेमेंट कर सकते हे। चाहे Amazon हो Ola हो Snapdeal हो Zomato हो या फिर कोई और सब जगह चलता हे ये एप्लीकेशन payments के लिए।
अब आते हे मुख्य बात पर के आप फोनपे से पैसे कैसे कमा सकते हे। तो चलिए अगले टॉपिक में समझते हे के कैसे आप फ़ोन पे से ऑनलाइन घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हे। उसके लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना जरुरी हे।
फोनपे पर अकाउंट कैसे बनाये
App install करे
Earn करने के लिए आपके फ़ोन में फोनपे एप्लीकेशन होना जरुरी हे, तो सबसे पहले आपको फोनपे app इनस्टॉल करना होगा। Install करने के लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल करे।
Account register करे
App download करने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा या कहे तो रजिस्टर करना होगा। बोहोत आसान हे, आपको सिर्फ मोबाइल नंबर और Email ID की जरुरत पड़ेगी। मोबाइल नंबर आपको वही डालना हे जो के आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो।
Bank Account जोड़े
अब तीसरा काम हे आपके बैंक अकाउंट को जोड़ना अपने फोनपे अकाउंट के साथ। आपको अपनी एप्लीकेशन के main पेज पर जाना हे जहा आपको my Account का Option दिखेंग। उस पर क्लिक करके, आपको बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना हे। फिर एप्लीकेशन अपने आप आपके मोबाइल नंबर से जुड़े हुए बैंक एकाउंट्स को फेच करेगी। आपको दिखाएगी आपका बैंक अकाउंट। और आपके फ़ोन पे अकाउंट से लिंक करदेगी।
UPI PIN सेट करे
अब आपको अपना उपि पिन सेट करना होगा। जिसका इस्तेमाल आप हर बार जब भी कोई transaction करेंगे तब करना होगा। आपको बाद में अपने डेबिट कार्ड के Last के 6 नंबर डालने होंगे। दिर उसके बाद एक्सपायरी डेट enter करनी होगी। फिर बाद में आपको एक आपको एक OTP रिसीव होगा जिसके बाद आपका UPI पिन सेट हो जाएगा।
ये भी पढ़े >> Phone Pe Se Loan Kaise Le
Phone Pe Se Paisa Kaise Kamaye
कई तरीके हे PHONEPE से पैसे कमाने के हम कुछ अच्छे अच्छे तरीको के बारे में बात करेंगे आज।
Refer कर के
Refer करना मतलब ? Refer करने का मतलब होता हे के आप किसी को कहे के आप फोनपे डाउनलोड करे, और अगर वो व्यक्ति आपके कहने से वो एप्लीकेशन download कर ले, और अपना account बना ले, और जैसे ही पहला ट्रांसक्शन करे तो आपको आज के टाइम पर 150 रुपए तुरंत अपने फोनपे वॉलेट में मिल जायेंगे। ट्रांसक्शन कितने का भी हो चाहे 20-50 रुपए कितने का भी आपको तुरंत 150 मिल जायेगे। लेकिन आपको ये काम बोल के नहीं करना हे। आप जब अपना account बनाएंगे तब आपको एप्लीकेशन के अंदर ही एक Option मिलेगा जिसका नाम हे Refer And Earn. यहाँ जाके आपको अपना referel कोड हर जगह शेयर करना होगा। Whatsapp, फेसबुक कही भी जहा आप शेयर कर सके सब के साथ।
मान लीजिये आपने 100 लोगो को ये कोड शेयर किया उनमे से 10 लोगो ने आपके कोड पे क्लिक किया और 3 लोगो ने आपके कोड से एप्लीकेशन डाउनलोड की। और सिर्फ 2 लोगो ने भी कोई छोटा सा रिचार्ज या बिल पेमेंट या किसी को money transfer किया चाहे amount कुछ भी हो। आपको 150 रुपए मिल जायेंगे।
अब मान लीजिये आपके 1000 फ्रेंड्स हे फेसबुक पर। अब आप रोज 100 लोगो के साथ ये लिंक शेयर करे। तो ऊपर हमने देखा उस तरह से जाये तो, 1000 लोगो के साथ शेयर करने पर आपको हो सकता हे के आपको 3000 रुपए की टोटल कमाई सिर्फ फेसबुक पर शेयर करने से मिल जाये।
अब अगर आपके insta पर भी अच्छे followers हे, twitter पर भी हे और facebook पर अपने कई सारे ग्रुप्स भी join करके रखे हुए हे। तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हे, सिर्फ रेफेर करके।
अपने कई सारू WHATSAPP GROUP JOIN कर रखे हे, तो आप वहा पर भी अपनी लिंक शेयर कर सकते हे। हो सकता हे शायद आपके पास आपके ग्रुप्स में भी 100-200 लोग हो तो हर ग्रुप से अगर 1 व्यक्ति भी app डाउनलोड कर ले, तो आपको रेफेरल फी मिल जाएगी।
ये भी पढ़े >> फ़ोन पे से लोन कैसे ले
कैशबैक से
दूसरे भी कई तरीके हे जिनसे आप cashback कमा सकते हे, जैसे की रिचार्ज करने पर, लाइट बिल भरने पर। हर ट्रांसक्शन पर आपको कुछ न कुछ पैसे मिल सकते हे , अगर आप अच्छे कूपन कोड dhudh सकते हे तो।
लोग आपको कहेंगे के आप इतना कमा सकते हो उतना कमा सकते हो, फोनपे से पर सब गलत बाते हे, सिर्फ कमाई का एक अच्छा तरीका हे रेफेर करके जिसमे आप कुछ थोड़ा अच्छा पैसा बना सकते हे। बोहोत ज्यादा तो नहीं पर फ्री बैठे बैठे घर पर कुछ तो कर ही सकते हे। कुछ पैसा तो आएगा ही।
आप को हमारी पोस्ट किसी लगी हमें जरूर बताये कमेंट बॉक्स में। और अगर आप फ़ोन पे से लोन कैसे ले ये जान ना चाहते हे तो आप ये भी पढ़े >> Phone Pe से लोन कैसे ले