Online Paise Kaise Kamaye 2023 Hindi Me India
आजकी दुनिया में पेसो की जरुरत सब को हे। और इस कोरोना महामारी के बाद पैसे की कीमत हम सब और अच्छे से समझने लगे हे । हर कोई ये तरीके जान ना चाहता हे हम internet se paise kaise kamaye कैसे पार्ट टाइम एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हे या फिर फुल टाइम कमा सकते हे इंटरनेट से । घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हे | मेने भी बोहोत सर्च किया आपके लिए और आपके लिए अच्छे अच्छे तरीके लेके आया हु में इस ब्लॉग में। आप इन तरीको से चाहे गाँव में हो या शहर में हो स्टूडेंट-Student हो या Housewife हो आप कोई भी हो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हे | तो चलिए जानते हे Online Paise Kaise Kamaye 2023 Hindi Me India.
1)-ऑनलाइन लोन दिलवाकर
हर कोई इंसान कभी ना कभी लाइफ में लोन लेता हे, कभी होम लोन , कभी पर्सनल लोन , कभी बाइक का तो कभी मोबाइल का लोन और कई तरह के लोन लेते हे। कभी अपने भी लिया होगा या लेने के बारे में सोचा होगा। ऐसी कई कम्पनिया हे जो आप को किसी को लोन दिलवाने के लिए अछि कमिशन दे सकते हे । तो आइए जानते हे ऐसी ही कुछ ऍप्लिकेशन्स के बारे में ।
Fullerton India
पार्टनर बन ना आसान हे । आपकी Age 21 से ज्यादा होनी चाहिए और आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए । तरीका आसान हे आपको सिर्फ आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करनी हे, फिर मोबाइल नंबर डाल कर OTP से Verification करवाना होगा। बाद में एप्लीकेशन कुछ डिटेल्स आपसे मांगेगी जैसे की आपका पान कार्ड आधार कार्ड। जो के आपको अपलोड करने होंगे उसके बाद आपको डिजिटल अग्रीमनेट sign करने का ऑप्शन आएगा जो के आपको पढ़ के डिजिटल अग्रीमनेट Accept करना होगा। Accept करते ही आपके सामने MPin आएगा जिसे आपको ध्यान रखना हे क्युकी ये आपको काम लगेगा पहली बार लॉगिन करते वक़्त। आप पूरी एप्लीकेशन आसानी से भर सकते हे । एप्लीकेशन फइलल करने के बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी |
आपका अकाउंट Approve हो जाये तब आप अलग अलग लोग जिन्हे लोन चाहिए उनकी डिटेल्स एप्लीकेशन में अपलोड कर सकते हे ।अगर आपके दिए हुए डिटेल्स में से कोई व्यक्ति लोन ले लेता हे तो आपको 20,000 रुपए तक का कमिशन मिल सकते हे।
Moneyview
ये भी एक ऐसी ही ऑनलाइन लोन की वेबसाइट हे जो के पर्सनल लोन प्रोवाइड कराती हे । किसी को अगर पर्सनल लोन चाहिए तो आप उसकी डिटेल MoneyView को दे सकते हे उनका अगर पर्सनल लोन approve होता हे तो आपको कमिशन मिल जायेगा।
IndiaBulls होम लोन
बजाज Finserv
PNB हाउसिंग फाइनेंस
Buddy लोन Partner
Flexi लोन पार्टनर
और भी इस तरह की कई बैंकिंग कम्पनिया आपको मिल जाएँगी जिनके साथ आप लोन पार्टनर बन सकते हे और पैसे कमा सकते हे ऑनलाइन।
2)-Reseller बन कर
Reseller बन ना मतलब, एक एप्लीकेशन हे जो के आलरेडी प्रोडक्ट्स बेच रही हे आपको उसके साथ जुड़ना हे और उसके प्रोडक्ट्स आपको अपने मोबाइल से या और किसी तरह जैसे आप चाहे ऑनलाइन शेयर करने होते हे। आप चाहे तो अपने फ्रेंड्स के साथ फेसबुक पर शेयर करे, अपने व्हाट्सप्प पर करे ट्विटर अगर इस्तेमाल करते हे तो वह शेयर करे, इंस्टाग्राम पे शेयर करे जहा भी ऑनलाइन आप चाहे वहा शेयर करे। और इतने शेयर करने के बाद जब कोई आपको कहे के उसे ये प्रोडक्ट पसंद हे और वो इसे खरीदना चाहता हे, तो आप reseller वेबसाइट पर जो भी उस प्रोडक्ट की Price हो उसमे अपनी जो भी 50-100 या ज्यादा जो भी आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमिशन ठीक लगे वो आप उस प्रोडक्ट Price में Add कर के आप आगे अपने कस्टमर को Sell कर सकते हे। Online Paise Kaise Kamaye 2023 Hindi Me India
अब इसमें सबसे अछि बात ये हे के आपको सिर्फ Reseller वेबसाइट पर आर्डर करना हे उस कस्टमर का नाम और एड्रेस डाल कर, और बाकि का काम कम्पनी खुद करेगी। प्रोडक्ट पैक करने से लेकर उसे आपके कस्टमर को डिलीवर करने तक। और प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपको कमिशन अपने अकाउंट में मिल जाएगी। बोहोत सरे लोग Reselling कर के अच्छा पैसा कमा रहे हे ऑनलाइन से वो भी घर बैठे। आपको कही भी बहार नहीं जाना हे। ये पूरा बिज़नेस मॉडल को Social Selling भी कहा जाता हे।
Meesho
ये एक बोहोत ही अच्छी वेबसाइट हे Reselling की। आपको लाखो प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे Meesho पर Reselling करने के लिए।
ResellMall
ये एक नयी वेबसाइट हे जिस पर आपको थोड़े से प्रोडक्ट्स काम मिलेंगे पर ये भी इसी तरह काम करती हे । आप इसे भी तरय कर सकते हे ।
3)-Freelancing कर के
फ्रीलांसिंग क्या हे ? फ्रीलांसिंग का मतलब होता हे के आप कोई Skill जानते हे और वो Skill का इस्तेमाल कर के आप किसी व्यक्ति को सर्विस प्रोवाइड करे और बदले में पैसे ले ये फ्रीलांसिंग होता हे। मान लीजिये, के आप वेबसाइट बना ना जानते हे, अब कोई व्यक्ति कहता हे के वो आपको 10000 रुपए देगा अगर आप उसे वेबसाइट बना कर दे दे तो।
अब जरुरी नहीं के आपको कोई स्किल आती ही हो, ऐसे कई सरे काम हे जो के आप इंटरनेट की मदद से कर्व सकते हे। लोगो बनाना, फेसबुक कवर पेज बनाना, पैटर्न डिज़ाइन बनाना कुछ भी। बोहोत सरे आसान काम हे जो के आप यूट्यूब कुछ वीडियोस देख कर भी कर सकते हे और बदले में 10-20-50 या 100 डॉलर्स तक कमा सकते हे। आप डाटा कॉपी पेस्ट कर के भी फ्रीलांसिंग कर सकते हे।
Fiverr
UpWork
ये दो वेब्सीटेस हे जो के काफी फेमस हे फ्रीलांसिंग जॉब पाने के लिए। आप एक बार जरूर Try करे।
4)-Affiliate Marketing कर के

एफिलिएट मार्केटिंग क्या हे। और आप इस से पैसे कैसे कमा सकते हे इसके बारे में एक डिटेल आर्टिकल हमने लिखा हे आप उसे जरूर पढ़े। पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे । यहाँ में आपको एक छोटा सा आईडिया दे देता हु के एफिलिएट मार्केटिंग क्या हे और कैसे आप एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसे कमा सकते हे।
मेरे हिसाब से एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छे तरीको से में से एक हे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए। एफिलिएट मार्केटिंग की कोई सीमा नहीं हे पैसे कमाने के लिए। आप चाहे जितना कमा सकते हे ।
तो एफिलिएट मार्केटिंग होती हे, दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज sell करवाना। आप उनके प्रोडक्ट्स बेचने में मदद करते हे और बदलेमे अच्छी कमिशन कमा सकते हे। आप कैसे भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हे। फेसबुक से, व्हाट्सप्प से, इंस्टाग्राम से कैसे भी वेबसाइट बना कर जैसे आप चाहे।
5)-Youtube Channel बना कर
यूट्यूब चैनल बना कर आप वीडियोस बनाना शुरू करे। पैसे कमाने का चांस काफी अच्छा हे, है पर थोड़ा वक़्त लग सकता हे। शायद 4-5 महीने या और ज्यादा। फिर बाद में आपकी मेहनत के ऊपर देपेंद करता हे, आप किस सब्जेक्ट पर वीडियो बना ते हे, केसा वीडियो बना ते हे , लोगो को आपका वीडियो देखन कितना अच्छा लगता हे उसपे भी बोहोत कुछ Depend करता हे। मेने लोगो को 1 महीने में भी Youtube से कमाते देखा हे। बस टॉपिक और आपका कंटेट अच्छा होना चाहिए।

6)-ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग कर के ऑनलाइन से पैसे कमाने का तरीका बोहोत पुराना और एवरग्रीन हे। ब्लॉग्गिंग क्या हे, ब्लॉग कैसे बनाये , आप ब्लॉग्गिंग से कैसे पैसे कमा सकते हे ये सभी टॉपिक्स पर हमने डिटेल में आर्टिकल्स लिखे हुए हे आप प्लीज एक बार जरूर पढ़ ले। ज्यादा से ज्यादा एक आर्टिकल पढ़ के समझने में 5 मिनट लगेंगी पर आपका Knowledge बढ़ जायेगा इस टॉपिक पर।
सिंपल भाषा में ब्लॉग मतलब एक वेबसाइट जिस पर आप किसी एक या दो या चार जैसा आपको ठीक लगे उतने सब्जेक्ट्स पर कुछ ना कुछ लिख सकते हे। जैसे की ये AyegaPesa.Com हमारा ब्लॉग हे। और हम सिर्फ पेसो से जुड़े हुए सब्जेक्ट पर लिखते हे। आप अपना ब्लॉग फ्री में या पेसो से कैसे भी बना सकते हे। और ब्लॉग आर्टिकल लिखना स्टार्ट कर सकते हे।
अब बात ये हे के आप पैसे कैसे कमा सकते हे अपने ब्लॉग से। ब्लॉग्गिंग से आपको पैसे कमा ने का तरीका काफी अच्छा हे। में डिटेल में जान ने के लिए के ब्लॉग्गिंग से कैसे पैसे कमा सकते हे आप जरूर पढ़े, यहाँ हम थोड़ा डिटेल में नहीं जायेंगे पर में एक आसान आईडिया आपको दे दूंगा के आप कैसे पैसे कमा सकते हे।

Google Adsense से
सब से पहले हर ब्लॉगर यही से पैसे कमाना चाहत हे। गूगल एडसेंस, गूगल की ही एक सर्विस हे। जिसमे आपके ब्लॉग पर वो अपनी एड्स लगता हे। और आपके ब्लॉग पर आने वाला व्यक्ति उन एड्स पर क्लिक करता हे तो आपको पैसे मिलते हे और आपके ब्लॉग पर कितने लोगो ने गूगल की एड्स को देखा उस पर पर भी आपको पैसे मिलते हे। डिटेल में गूगल Adsense क्या हे और आप पैसे कैसे कमा सकते हे आप ये आर्टिकल पढ़ सकते हे।
एफिलिएट मार्केटिंग कर के
Affilaite मार्केटिंग के बारे में ऊपर भी बताया हे हमने। पर ब्लॉग्गिंग कर के कैसे एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हे, तो उसके कई तरीके हे जैसे की आप फैशन ब्लॉग बना ले और अमेज़न के या फ्लिपकार्ट के अच्छे अच्छे प्रोडक्ट्स अपनी ऑडियंस को suggest करे के ये ये वाला प्रोडक्ट बोहोत अच्छा हे आप अमेज़न से ख़रीदे। या आप प्रोडक्ट रिव्यु ब्लॉग भी बना सकते हे, जिसमे आप प्रोडक्ट्स के रिव्यु करे और लोगो को बताये ये प्रोडक्ट लेना चाहिए या नहीं और लेना चाहिए तो क्यों लेना चाइये। इस तरह से और भी कई तरीको से आप अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हे और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हे ऑनलाइन वो भी घर में बैठे बैठे।
Sponsered पोस्ट से
डिजिटल प्रोडक्ट्स सेल कर के
ये भी कुछ और तरीके हे जिनसे के आप ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कमा सकते हे ऑनलाइन।
पूरी डिटेल में जान ने के लिए ये ब्लॉग के ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जरूर पढ़े
7)- गेम्स खेल कर
आप गेम्स खेल कर भी पैसे काम सकते हे। MPL, Dream11, Rummy Circle aur भी कई साडी एप्लीकेशन गेम्स की आप को मिल जाएँगी ऑनलाइन।
8)- Online Survey भर कर
है ऐसी कई वेब्सीटेस हे जो के आपको ऑनलाइन सर्वेस भर के पैसे कमा ने का मौका देती हे। आप अपने हिसाब से सर्वेस चुन सकते हे, भर सकते हे और आपके जवाब वेबसाइट को सही लगे तो 1-5 या 10 डॉलर्स तक आप ऑनलाइन सर्वे से कमा सकते हे।
Swagbucks
LifePoints
InboxDollars
Survey Junkie
ये कुछ भरोसेमंद वेब्सीटेस हे जो के आपको सर्वे भर ने के पैसे दे सकती हे, आपको इन्हे ज्वाइन करना हे और अपने पसंद के हिसाब से सर्वे fill करना हे।
9)-Captcha भर कर
अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हे तो आपको कॅप्टचा के बारे में भी पताही होगा, कई वेब्सीटेस पर आप से पहले इसे भरने के लिए कहा जाता हे। आप Captcha भर कर भी पैसे कमा सकते हे ऑनलाइन
MegaTypers.
ProTypers.
Captcha work at Kolotibablo.
FastTypers
ये कुछ पॉपुलर वेब्सीटेस हे captcha भर कर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए
10)- Videos देख कर
जी हा आप वीडियोस देख कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हे। कुछ वेब्सीटेस हे ऐसी जो आपको वीडियोस देखने के पैसे देती हे
Swagbucks
InboxDollars
ये कुछ ऐसी websites हे जहा जा कर अपना अकाउंट बना कर आप वीडियोस देखना स्टार्ट कर सकते हे , और पैसे भी कमा सकते हे।
11)- किताबे पढ़ कर
आपको इसमें बुक्स पढ़ कर Review करनी होती हे। और उसके आपको पैसे मिलते हे । काफी अच्छा तरीका हे अपनी नॉलेज बढ़ा कर कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाने का।
Kirkus Media.
Book Browse.
Reedsy Discovery.
Online Book Club.
ये कुछ फेमस Website हे जो के आपको बुक्स पढ़ ने के भी पैसे देती हे।
12)- ऑनलाइन सर्च कर के
केसा लगे जब आप जो रोज करते हे वही करने के आपको पैसे मिले तो। जी QMEE.COM एक ऐसी वेबसाइट हे, जो आपको Google, Bing, Yahoo, Amazon और eBay पर सर्च करने के पैसे देता हे। आपको सिर्फ एक Add-On अपने Browser में Install करना होगा।
13)- Website को Apps Review कर के
आपको वेबसाइट और apps रिव्यु कर के पैसे कमा सकते हे। UserSuggesting.Com पर जाके अपना अकाउंट बना सकते हे, और उनके वेबसाइट और apps पर अपने genuine reviews देके पैसे कमा सकते हे।
13)- Clickworker बन कर
ClickWorker.Com एक ऐसी वेबसाइट हे जहा बड़े बड़े बिज़नेस अपना काम जल्दी करवाना चाहते हे। जैसे की Data Entry, Form Filling आप अपने हिसाब से काम चुन सकते हे, काम करने का वक़्त भी अपने हिसाब से चुन सकते हे। आपको पैसे कॅश मिलते हे PayPal के द्वारा

14)- म्यूजिक रिव्यु कर के
एक वेबसाइट हे SliceThePie.Com। जहा पर आपको नए आर्टिस्ट के म्यूजिक रिव्यु कर के उन्हें रेटिंग देनी होती हे। आपको रेटिंग देने के पैसे मिलते हे।
15)-Apna एजुकेशन सेल करके
आप ने कुछ पढ़ा हे, आप कुछ अच्छा जानते हे, कुछ अच्छा knowledge आपके पास हे किसी vishay पर आपके पास और आप आगे use किसी को समझाना चाहते हे, तो आप UDEMY पर अपना कोर्स क्रिएट कर सकते हे, और जब भी आपका कोर्स कोई ख़रीदे तो आपको उसके पैसे मिलते हे।
16)- अपने Photos Sell करके
आज कल तक़रीबन हर किसी के पास अच्छा कैमरा वाला फ़ोन हे, और हर कोई अपने फ़ोन से या DSLR से आजकल फोटोज खींचता ही रहता हे । अगर आपको फोटोज खींचने का शोख हे तो, आप अपने फोटोज सेल कर सकते हे, ऑनलाइन। ShutterStock , iStock , Getty Images, PhotoJobz कुछ वेब्सीटेस में से हे जहा आप पाने फोटोज सेल्ल कर के कमा सकते हे ।

अगर कुछ रह गया हो तो प्लीज हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। किसी भी जगह इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं हे। अगर किसी भी वेबसाइट पर कोई आपसे पैसे मांगता हे तो उसे ज्वाइन ना करे। या अपने आप desicion ले के पैसे दे या ना दे। ये तरीके तो थे बिना इन्वेस्टमेंट के कमाने के अब अगर आप थोड़ा इन्वेस्ट कर के कामना चाहते हे तो आप ऑनलाइन selling का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हे। जो के बोहोत ही अच्छा ऑप्शन हे।
Online Selling डिटेल में जान ने के लिए यहाँ क्लिक करे