Article Ke Topics
Konse Konse affiliate programe he india me
आप इस पोस्ट पर आये हे तो मतलब अपने भी कभी न कभी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बारे में इंटरनेट पर सर्च किया होगा। और आपको समझ में आया होगा होगा के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में सबसे बेहतरीन और अच्छा तरीका हे एफिलिएट मार्केटिंग। एफिलिएट मार्केटिंग क्या हे ये डिटेल में जान ने के लिए आप ये हमारा ब्लॉग पढ़ सकते हे, जो को बोहोत डिटेल में हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। पर इस ब्लॉग आर्टिकल का टॉपिक हे के konse affiliate programe he india me, तो चलिए ये जानते हे Step By Step.
Affiliate Marketing क्या हे
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्रम्मेस के बारे में बताने से पहले में एक बात आपको जरूर बताना चाहूंगा के, हर एफिलिएट मार्केटिंग क्या हे ।एफिलिएट मार्केटिंग मतलब आप किसी और कंपनी के प्रोडक्ट्स को मार्किट कर सकते हे, उन्हें बेचने में कंपनी की हेल्प कर सकते हे, बदले में आपको अच्छी कमिशन मिलती हे।
Affiliate Marketing कैसे कैसे होती हे
एफिलिएट marketing में आपको बोहोत ऑप्शन होते हे प्रोडक्ट मार्केटिंग के। आपको पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम को join करना होता हे, फिर उनके जाप भी प्रोडक्ट्स हो वो आप अलग अलग तरीको से मार्किट कर सकते हो, लोगो को कह सकते हो के ये प्रोडक्ट या सर्विस ले।
आप whatsapp facebook instagram twitter या किसी भी माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हे। बस आपको अपने एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में जाके अपने पसंदीदा प्रोडक्ट या सर्विस की लिंक genarate करके आप उसे कही भी शेयर कर सकते हे। जब भी कोई आपकी लिंक से प्रोडक्ट कोई खरीदता हे तो आपको कमिशन मिलेगा।
निष् सेलेक्ट करना बोहोत जरुरी हे
एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने से पहले आपको एक निष् सेलेक्ट करना बोहोत जरुरी हे जैसे की आप foods प्रोडक्ट एफिलिएट करना चाहते हे तो सिर्फ फूड्स से रिलेटेड ही प्रोडक्ट्स को एफिलिएट करे। मिक्स ना करे। जैसे की आप फूड्स प्रोडक्ट भी एफिलिएट करे और फैशन प्रोडक्ट्स भी। ऐसा न करे । सिर्फ एक ही निष् में काम करे। अब में आपको बताऊंगा के Konse Affiliate Program He India me
Affiliate Programmes Ki list
अलग अलग डिपार्टमेंट में अलग अलग एफिलिएट प्रोग्राम्स हे, में आपको अपने ब्लॉग्गिंग निष् के हिसाब से या फिर आपके इंटरेस्ट के हिसाब से डिटेल में बताऊंगा प्रोग्रम्मेस के बारे में
फैशन
फैशन एक बोहोत ही अच्छा निष् हे। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए। आपको अपने ब्लॉग पर फैशन प्रोडक्ट्स को रिव्यु करना हे या फिर आप टॉप 5 प्रोडक्ट्स या बेस्ट 5 प्रोडक्ट्स वाले पोस्ट बना सकते हो और अपने एफिलिएट लिंक्स उसमे डाल सकते हो। तो जानते हे इंडिया में कोनसे फैशन एफिलिएट प्रोग्राम हे
Amazon Affiliate Programe
आप सब अमेज़न को जानते हे, दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियो में से एक हे ऐमज़ॉन। और इनका एफिलिएट प्रोग्राम भी बोहोत ही ज्यादा अच्छा हे। वैसे तो कई डिपार्टमेंट में आप ऐमज़ॉन एफिलिएट कर सकते हो, पर फैशन के लिए तो ऐमज़ॉन एफिलिएट प्रोग्राम बोहोत ही अच्छा हे। एफिलिएट कमिसन 4-10% तक मिल जाती हे।
Flipkart Affiliate Programe
ऐमज़ॉन की तरह ही फ्लिपकार्ट भी एक E-commerce कम्पनी हे, आप सब जानते ही हे। ये भी अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हे।
Myntra
Jabong
Snapdeal
Meesho
ये सब भी E-commerce कम्पनिया हे जो के फैशन में भी डील करती हे, और अपन affiliate प्रोग्राम भी चलाती हे।
फूड्स
अगर आपका खाने पिने का ब्लॉग हे तो भी बोहोत अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम से आपके लिए
Dominos Affiliate Program.
Swiggy Affiliate Program.
Pizza Hut Affiliate Program.
Faasos Affiliate Program.
KFC Affiliate Program.
ये कुछ फ़ूड से जुड़े हुए एफिलिएट प्रोग्राम्स हे इंडिया में। ZOMATO एफिलिएट प्रोग्राम हे पर सीधा नहीं हे, आपको दूर एफिलिएट प्रोग्राम्स के Through जुड़ना पड़ेगा। वो कैसे होगा में आपको निचे बताऊंगा दूसरे टॉपिक्स में ।
Travel एफिलिएट प्रोग्राम
अगर आपका ट्रेवल ब्लॉग हे तो भी काफी एफिलिएट ऑप्शन हे आपके पास। जैसे की
TripAdviser
Agoda
Expedia
Yatra
Oyo (Oyo Circle)
MakeMyTrip
Booking.Com
Automobile एफिलिएट प्रोग्राम
Automobile भी काफी अछि कटैगौरी हे, ब्लॉग्गिंग के लिए इसमें भी आपको कई सरते अच्छे ऑप्शन मिल जायेंगे एफिलिएट मार्केटिंग के।
Cars24 affiliate
Car Dekho
ब्लॉग्गिंग एफिलिएट Marketing
ब्लॉग्गिंग एक बोहोत ही पॉपुलर निष् हे ब्लॉग्गिंग करने के लिए। हमारे ब्लॉग का भी एक टॉपिक हे ब्लॉग्गिंग। Blogging से जुड़े हुए भी कई सरे एफिलिएट प्रोग्राम्स आपको मिल जायेंगे इंडिया में
Hosting Providers
होस्टिंग सेल करने वाले एफिलिएट प्रोग्राम। इसका मतलब होता हे के आप अपनी ऑडियंस को Suggets करेंगे के कोनसी होस्टिंग सर्विस आपके लिए आपके ब्लॉग के लिए अच्छी रहेगी। या अलग अलग hosting प्रोवाइडर की सर्विसेज का आपका रिव्यु भी कर सकते हे।
Hostinger
BlueHost
SiteGround
WpEngine
Kinsta
Domain Name Sellers
डोमेन नाम सेलर्स भी एफिलिएट प्रोग्राम चलते हे, आप अपने रीडर्स को सुग्गेस्ट कर सकते हे के कहा से domain name Purchase करे। जब आपका रीडर आपके बताये एफिलिएट जगह से डोमेन नाम परचेस करता हे, तो आपको कमिशन मिलता हे।
Godday
BigRock
NameCheap
नौकरी JOb से जुड़े हुए एफिलिएट प्रोग्राम्स
ये एक बोहोत ही अच्छा निष् हे। इस से आप लोगो की मदद बोहोत अच्छे से कर सकते हो। जरूरतमंद को आपके जरिये जॉब मिल सकती हे और आपको अच्छा कमिशन मिल जायेगा। इस निष् में भी बोहोत सरे एफिलिएट प्रोग्राम्स हे इंडिया में। तो देखते हे कोनसे कोनसे जॉब एफिलिएट प्रोग्राम्स हे।
Monster India एफिलिएट programme
Indeed.Com एफिलिएट programme
Fiverr.com एफिलिएट programe
Freelancer.com एफिलिएट प्रोग्राम।
Matrimonial एफिलिएट प्रोग्राम
Matrimonial मतलब वो websites या एप्लीकेशन जो के शादी करवाने के लिए दो लोगो को मिलाते हे। इंडिया में इस तरह की apps काफी पॉपुलर हे। तो चलिए देखते हे के इस निष् में कोनसे कोनसे एफिलिएट प्रोग्रम्मेस मिल जायेंगे आपको।
Shadi.Com एफिलिएट प्रोग्राम
Bharat Matrimony एफिलिएट प्रोग्राम
JeevanSathi.Com एफिलिएट प्रोग्राम
Health And Fitness एफिलिएट प्रोग्राम्स
ज़माने ने देख लिया इस covid time में के सेहत कितनी जरुरी हे, healthy रहना fit रहना कितना ज्यादा जरुरी हे। इस निष् में भी काफी अच्छा scope हे। इस निष् से जुड़े हुए कुछ एफिलिएट प्रोग्राम्स के बारे में जानते हे
Netmeds एफिलिएट प्रोग्राम
1mg एफिलिएट प्रोग्राम
PharmEasy एफिलिएट प्रोग्राम
Practo एफिलिएट प्रोग्राम
Patanjali एफिलिएट प्रोग्राम
FitBit एफिलिएट प्रोग्राम
Other Affiliate Programes
ये स्पेसिफिक कम्पनियो के एफिलिएट प्रोग्रम्मेस थे जो के हमने आपको बताये। अब हम आपको ऐसे प्रोग्राम्स के बारे में बताएँगे के जिनसे जुड़ कर आप एक ही जगह पर कई साडी कनियो के एफिलिएट प्रोग्रम्मेस कर सकते हे। ये एफिलिएट कम्पनिया बड़ी बड़ी कम्पनियो के साथ जुड़ कर एक बड़ा एफिलिएट प्रोग्राम बनती हे, जहा आपको कई साडी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्रम्मेस एक ही जगह मिल जाते हे । चलिए जानते हे ऐसी कोनसी कम्पनिया हे।
ऊपर हमने एक जगह बताया के जोमाटो का खुद का कोई एफिलिएट प्रोग्राम नहीं हे, पर वो भी ऐसी ही एक कंपनी से जुड़े हुए हे ऐसी ही कम्पनी से जुड़ कर आप जोमाटो और ऐसी कई सारी कम्पनियो के ाफ़िलाइटे प्रोग्राम्स कर सकते हे एक ही कगह से। आपको अलग अलग कंपनियों के पास जगह हर कम्पनी का एफिलिएट प्रोग्राम Join करने की जरुरत नहीं हे, सिर्फ एक जगह जुड़े और कई सारे एफिलिएट प्रोग्राम्स का हिस्सा एक ही जगह से बन जाये।
vCommision
Admitad
Cuelinks
ClickBank
DigiStore24
DGM India
Optimise
CjAffiliates
हमारी काफी रिसर्च के बाद ये सारे एफिलिएट प्रोग्राम्स हम आपके सामने ला पाए हे, अगर कोई हम से रह गया हो । तो प्लीज हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
This Post Has One Comment