हो सकता हे ब्लॉग्गिंग की दुनिया में कदम रखना का मन बना लेने के बाद आपको भी सबसे बड़ी समस्या जो लग रही हो वो हो के keyword kya hota Hai. keyword Meaning In Hindi. क्युकी मेरी भी यही समस्या थी। क्यावोर्ड क्या होता हे, उसका इस्तेमाल क्या होता हे, कीवर्ड कैसे रिसर्च करे, कीवर्ड कैसे उपयोग करे। मेरी भी सबसे बड़ी यही प्रॉब्लम थी। Motivate होकर कूद तो पड़ते हे इस ब्लॉग्गिंग के समंदर में पर बोहोत सारी परेशानिया आती हे स्टार्टिंग में, पर सब समझ आ जाते हे धिरे धीरे अगर आप सच में कुछ सीखना चाहते हे तो, कुछ भी मुश्किल नहीं हे।
में भी आपकी ही तरह काफी सवालो के जवाब चाहता था शुरुआती दिनों में। काफी ब्लोग्स पढता था, काफी इंटरनेट पे सर्च करता था। कभी कुछ अच्छा पढ़ने को मिलता कभी सिर्फ नाम मिलता जिसमे पढ़ने को समझने को कुछ नहीं मिलता। पर में पसे एक बात कह सकता हु के, आज का हमारा Keyword Kya Hota Hai ये ब्लॉग आर्टिकल पढ़ के आपको कुछ और इंटरनेट पे सर्च नहीं करना पड़ेगा। आपके सरे doubts कीवर्ड को लेकर जो भी कुछ आपके मन में हे वो सब क्लियर हो जायेगा। तो फिर चलिए Step By Step स्टार्ट करते हे।
कीवर्ड क्या होता है
तो कई सारे तरीके हे इसका अनुवाद करने इ पर मतलब सबका एक ही होगा।
कीवर्ड का मतलब होता हे एक शब्द या फिर एक से ज्यादा शब्दों का कोई वाक्य जो के इंटरनेट यूजर इंटरनेट पर या किसी भी वेबसाइट पर कुछ ढूंढने के लिए इस्तेमाल करता है। जैसे की आपको एक अच्छी सी शर्ट खरीदनी हे, तो आप गूगल पर जाके Shirt Shop Near Me यनि मेरे आसपास कोई शर्ट की दुकान ये सर्च करते है, अब गूगल आपको आपके पास जितनी भी शर्ट की दुकाने होंगी सब दिखायेगा, जो सबसे नजदीक होगी उसे सबसे पहले दिखायेगा और जो दूर होगी उसे बाद में दिखायेगा। तो Shirt Shop Near Me ये आपका कीवर्ड हो गया।
अब एक और उदाहरण लेते हे, मन लीजिये बारिश का मौसम आ रहा हे, आपको एक अच्छी सी छतरी लेनी हे, अब आप गूगल में जाके सर्च करोगे के Umbrella तो गूगल आपको जो websites छतरी बेच रही होगी उनके रिजल्ट्स भी दिखायेगा जैसे की Amazon.in Flipkart.Com या कोई और भी वेबसाइट, और आपके आसपास जहा भी छतरी मिलती होगी वो दुकाने के एड्रेस भी दिखायेगा। आप चाहो तो ऑनलाइन खरीद लो, या फिर नजदीकी दुकान से जाके भी खरीद सकते हे।
अगर ब्लॉग्गिंग के विषय में कहु तो,कीवर्ड एक तरीके से आपके ब्लॉग का टॉपिक का एक छोटा सा हिस्सा हो गया या फिर आपके ब्लॉग पोस्ट का टाइटल भी आप एक कीवर्ड हे ये कह सकते हे। जिस बारे में भी आप ब्लॉग लिख रहे हे, उसी विषय का एक छोटा 2-3 या 4 शब्दों का एक वाकया हो गया।
उदहारण में बताऊ तो, मान लीजिये आप का फैशन ब्लॉग हे और आप एक ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हे जिसका विषय हे के वाइट शर्ट को पहने के 5 तरीके जाने। अब इस ब्लॉग आर्टिकल में आप अपने ऑडियंस को कई सारी चीज़े बताएँगे। वाइट शर्ट के बारे में भी बताएँगे, वाइट शर्ट कैसे और किस जीन्स के साथ पहने ये सब भी बताएँगे और बोहोत कुछ बताएँगे। पर आपका कीवर्ड क्या होगा इसमें सिर्फ वाइट शर्ट को पहने के 5 तरीके ये। इसी के ऊपर आपको पूरी पोस्ट लिखनी हे। अब जब कोई इंटरनेट यूजर गूगल पर सर्च करेगा के वाइट शर्ट कैसे पहने या वाइट शर्ट पहने के तरीके या वाइट शर्ट को कैसे fashionable तरीके से पहने तो गूगल आपके ब्लॉग का लिंक भी उस यूजर को सर्च रिजल्ट में दिखायेगा।
तो आप कीवर्ड क्या हे ये, तो आप समझ ही गए होंगे। अब थोड़ा आगे चलते हे।
कीवर्ड्स के प्रकार
कीवर्ड्स दो तरह के होते हे,
1)- Short Tail keyword
शार्ट टेल कीवर्ड मतलब छोटे कीवर्ड। ये 1-3 शब्दों के होते हे। जैसे की ब्लॉग्गिंग क्या हे ये एक शार्ट टेल कीवर्ड हे।
2)- Long tail keyword
लॉन्ग टेल कीवर्ड का मतलब होता हे के 3 से ज्यादा शब्दों का एक वाक्य। जैसे की ब्लॉग्गिंग करके कैसे पैसे कमाए ये एक लॉन्ग टेल कीवर्ड हे। अगर ब्लॉग्गिंग करना चाहते हे, तो सबसे ज्यादा आपको लॉन्ग टेल कीवर्ड्स पर ही फोकस करना चाहिए।
कीवर्ड कैसे ढूंढे
कीवर्ड्स ढूंढने के कई तरीके हे, में आपको जितने भी अच्छे अच्छे तरीके हे बताने की कोशिश करूँगा।
गूगल में सर्च कर के
जब आप कुछ भी गूगल पर सर्च करते हे तो, गूगल आपके सर्च किये हुए कीवर्ड से जुड़ा हुआ और क्या क्या सर्च होता हे गूगल पर आपको suggestion में दिखता हे। निचे इमेज देख के आपको ज्यादा आईडिया आएगा।
ऊपर वाली इमेज देख आपको समझ आ गया होगा के आप कुछ भी सर्च करो गूगल में गूगल आपको आपके सर्च से जुड़े हुए और रिजल्ट्स भी खुद से दिखा देता हे। ये वो सरे रिजल्ट्स होते हे, जो के लोग पहले से ही गूगल में सर्च कर रहे होते हे। आप इन कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हे
गूगल suggestion
जब आप कुछ भी गूगल में सर्च करते हो , तो गूगल आपके सामने रिजल्ट्स लेके आता हे, अलग अलग ब्लोग्स के अलग इनफार्मेशन के। उन रिजल्ट्स के निचे आपको गूगल suggestion keywords मिलते हे।
Keyword research tools इस्तेमाल करे के
कीवर्ड रिसर्च टूल्स कई सारे हे। फ्री भी और पेड भी।
HyperSuggest
ये एक बोहोत ही बेहतरीन कीवर्ड टूल हे। ये आपको जरूर एक बार try करना चाहिए। चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे
SEMrush
ये एक paid tool हे बोहोत ही अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल हे, कुछ चीज़े आप इसमें फ्री में भी उसे कर सकते हे।
UberSuggest
इसे भी आप फ्री में उसे कर सकते हे। काफी अच्छा फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल हे।
गूगल keyword Planner
ये एक गूगल की ही सर्विस हे फ्री हे एकदम
Keyworldtool.io
ये एक फ्री और पेड टूल हे। काफी अच्छा हे। आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते हे।
H-Supertools
ये नया टूल हे कीवर्ड रिसर्च के लिए पर काफी अच्छा टूल हे। इसमें आप यूट्यूब के कीवर्ड भी सर्च कर सकते हे।
हमने अपनी तरफ से सारी जानकारी देने की कोशिश की हे, अगर कुछ रह गया हो तो प्लीज हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।