Jaa Lifestyle क्या हे? क्या पैसे कमाए जा सकते हे?

jaa lifestyle registraion

Jaa Lifestyle क्या हे ? Scam हे Real हे या फिर Fake हे ? पूरा Review पढ़े।

दोस्तों, हर किसी को एक्स्ट्रा इनकम अच्छी लगती हे, हर कोई part-time या full-time कुछ अलग कर के एक पैसिव इनकम बनाना चाहता हे। आजकल कई लोग घर बैठे हे, घर बैठे बैठे ये भी कई लोग सर्च करते हे के ऑनलाइन कमाई कैसे करे। इस बात का फायदा उठा के कई लोग, या कहे fruad लोग फायदा उठाने के लिए फेक applications  बनाते हे, लोगो को ढगते हे। तो आजकल लोगो में दर भी रहता हे के कही कोई सकाम के चक्कर में न फस जाये। कोई unsafe application न download कर ले।

Jaa Lifestyle क्या हे

Jaa Lifestyle  एक विज्ञापन देख कर पैसे कमाने के कांसेप्ट पर आधारित कंपनी हे। ये लंदन से संचालित हे, इंडिया में 2020 में रजिस्टर हुई हे। कंपनी का कहना हे के उनका motto हे के वो चाहते हे के हर कोई या ज्याद से ज्यादा लोग Financially Free बने। कंपनी इंडिया में बेंगलोरे में रजिस्टर हुई हे। कंपनी के अनुसार आप कई तरीको से कंपनी से जुड़ के पैसे कमा सकते हे। कंपनी की रजिस्ट्रेशन की details  हमने निचे दी हे आप चेक कर सकते हे। ये कम्पनी की इंग्लैंड में रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स हे।

Registration Details Of Jaa Lifestyle

Jaa Lifestyle का बिज़नस प्लान

कम्पनी का पूरा नाम हे Jump start an amazing lifestyle. भारत में भी यह कम्पनी रजिस्टर हो चुकी हे और कम्पनी का दावा हे के ये इसे join करने वाले हर व्यक्ति को अच्छी इनकम दे सकती हे, वो भी ऑनलाइन काम कर के। घर बैठे। कम्पनी ये भी दावा करती हे के आप कम्पनी के अलग अलग माध्यमों को उपयोग कर के ढेर सारा पैसा कमा सकते हे।

Jaa Lifestyle कैसे पैसे देती हे

कम्पनी से पैसे कमाने का मुख्य तरीका हे, Ad देखने का। आपको हर विज्ञापन देखने का कुछ पैसा मिलता हे। आप कम्पनी से और लोगो को जोड़ कर भी पैसे कमा सकते हे। आपको कुछ बेचना नहीं हे। बस विज्ञापन देखने हे और दूसरे लोगो को भी सिर्फ विज्ञापन देखने के लिए ही आपको कम्पनी से जोड़ना हे।

तीन तरीको से आप कम्पनी से पैसा कमा सकते हे

फ्री में ads देख कर

इसमें कम्पनी आपको 60 Ads देखने का मौका देगी, जिसे देख कर आप रोज के 80-85 रुपए तक कमा सकते हे। फ्री प्लान use करने के लिए आपको eeaahaa.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Refer कर के

आप किसी को refer कर सकते हे कम्पनी में रजिस्टर करने के लिए। और जब आपका रेफेर किया हुआ व्यक्ति कम्पनी ज्वाइन करता हे तो, आपको refrel  इनकम मिलेगी।

Future शेयर्स देकर

जो भी व्यक्ति KYC  वेरीफाई करवाता हे उसे कम्पनी अपने आने वाले फ्यूचर शेयर्स में से 200 यूरो तक के फ्री शेयर्स दे देगी। और साथ में 100 Crypto Tokens भी देगी।

KYC Verify करने के लिए आपको 10 यूरो का पेमेंट करना होगा।  

KYC Verification के बाद Free Ads देख कर

किस वेरिफिकेशन के बाद में जो 60 एड्स देखने के लिए आपको 80-85 रुपए मिलते थे उसकी जगह आपको अब 230 रुपए तक मिलसकते हे, उन्ही 60 एड्स को देखने के लिए।

Downline बनाके

मतलब और लोगो को रजिस्टर करवा कर अपने रेफरल लिंक से। जितने ज्यादा लोगो को आप जोड़ेंगे उतने ज्यादा आप यूरो कमाएंगे रोज।

Jaa Lifestyle Downline Income

अगर आप अपने दोव्न्लिने में 3 मेमबर जोड़ते हे तो आपको 8.22 यूरो डेली मिलेंगे। इसी तरह 50 मेंबर तक जोड़ने पर आपको 137 यूरो आपको डेली मिलेंगे।

Subscription बेस्ड इनकम

ये इनकम आपको सिर्फ तब मिलेगी जब आप आपके downline मेंबर मेसे किसी को किस वेरीफाई करवा दे तो। जैसे की आपको पता हे, किस  verification के लिए 10 यूरो देने पड़ते हे।

हमारा रिव्यु

मुझे व्यक्तिगत तोर पर ये कम्पनी ज्यादा ठीक नहीं लगी। किसी भी तरह का इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से रिसर्च करे। वक़्त और पैसा दोनों आपका हे, सही इस्तेमाल करे दोनों का। इसी तरह की कम्पनिया आई और चली गई। कुछ सक्सेसफुल हे कुछ फ्लॉप हो गई। आप अपना दिमाग लगा कर आगे बढे।

कमाई के नंबर्स काफी अच्छे दिए गए हे। काफी लुभावने हे। पर आपको इन्वेस्ट भी करना पड़ेगा अगर आप ज्यादा कामना चाहते हे तो। आप फ्री वाला प्लान try कर सकते हे जिसमे शायद आपके कुछ घंटे लग सकते हे दिन के। पर आपको कुछ इनकम मिलने लगेगी। आपको ठीक लगे तो ही पेड प्लान्स में जाये। वक़्त की बर्बादी लग रही हो तो समय ज्यादा न गवाए। कोई और तरीका अपना सकते हे। ऑनलाइन पैसे कमाने के और कई तरीके हे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *