Google Adsense kya hai Aur us se Paise Kese Kamaye

Google Adsense kya hai Aur us se Paise Kese Kamaye

Google Adsense kya he Aur us se Paise Kese Kamaye

ब्लॉग्गिंग की दुनिया को जान ने वाले व्यक्ति Google Adsense को अच्छे से जानते हे। अगर आप इस ब्लॉग्गिंग की दुनिया में नए हे या फिर इस दुनिया में आना व्हाहते हे, जुड़ना चाहते हे तो जो सबसे ज्यादा जरुरी चीज़े हे जो आपको जान नई चाहिए उनमे से एक हे Google Adsense। क्युकी Google Adsense kya hai Aur us se Paise Kese Kamaye Google Adsense kya hai Aur गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए ये तो हर नया ब्लॉगर जान न चाहता हे।

तो सबसे पहले जानते हे के गूगल एडसेंस हे क्या बला

Google Adsense Kya He

गूगल एडसेंस गूगल की ही एक सर्विस हे । गूगल एडसेंस वो चीज़ हे जो के ब्लोग्गेर्स का एक बोहोत मुख्य सोर्स हे कमाई का । तो अगर डिटेल में जाने तो गूगल एडसेंस के जरिये आप गूगल की एड्स एप ब्लॉग पर जगह जगह लगा सकते हो और पैसा कमा सकते हो । जब भी कोई आपकी एड पर क्लिक करे या फिर व्यूज होने पर भी आपको कुछ पैसे मिलेंगे

Google Adsense कैसे काम करता हे

गूगल एडसेंस दो तरीके से चलता हे एक जो आपने पहले समझा के आपके ब्लॉग पर एड्स देता हे गूगल आपकी ऑडियंस उन एड्स को देखती हे या क्लिक करती हे, और आपको डॉलर्स में पैसे मिलते हे । अब एडसेंस का दूसरा पहलु ये के गूगल एड्स लता कहा से हे । गूगल पर एड्स अति हे , गूगल को एड्स देने वालो से। गूगल दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च होने वाल वेबसाइट हे । तो लोग आपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को बेचने के लिए गूगल पर एड्स लगते हे, अब गूगल उन्ही एड्स को आपके ब्लॉग पर दिखता हे और एड्स से जो मिलते हे उसका 68% हिस्सा आपको मिलता हे और बाकि का गूगल रख लेता हे।

एक्साम्प्ले के तोर पर आपकी वेबसाइट पर जितनी एड्स लगी उसमे से गूगल 100 डॉलर कमाए तो 68 डॉलर आपके और 32 डॉलर्स गूगल के।

पूरी प्रोसेस क्या हे पैसे कमाने की

सब से पहले एक ब्लॉग होना चाहिए आपका, वो भी एक अच्छा ब्लॉग। आपने ब्लॉग बना लिया तो सीधे आप एडसेंस एड्स नहीं चला सकते। सबसे पहले ब्लॉग बनाये फिर उस पर ब्लॉग आर्टिकल लिखना शुरू करे। अच्छे आर्टिकल लिखे । कमसेकम 300 शब्दों से ज्यादा का अर्टिलक्ले होना चाइये । उस से ज्यादा हो तो बोहोत अच्छा ।

फिर धीरे धीरे आर्टिकल्स लिखने के बाद में आपके पास आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे और जब आपको लगे के आपका ब्लॉग अब थोड़ा सा चलने लगा हे , तब आप एडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते हे । हो सकता हे के अप्रूवल मिल जाये या हो सकता हे के न भी मिले \ अगर न मिले तो तो ब्लॉग में चेनजिस करे। और अगर अप्रूवल मि, जाये तो Congrats ! आप पैसे कमाना शुर्रू कर सकते हे |

अगर ब्लॉग रिजेक्ट हुवा हे तो चिंता न करे , आर्टिकल लिखते रहे और 30 दिनों  के बाद या फिर और थोड़े टाइम के बाद फिर से अप्लाई कर सकते हे।

एड्स कैसे होते हे

बड़ी बड़ी कम्पनिया एड्स करती हे आपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचने के लिए गूगल पर, वो गूगल को अपनी एड्स चलने के लिए पैसे देती हे। बड़ी E-Commerce कम्पनी हो जैसे की अमेज़न या फ्लिपकार्ट बड़ी होटल बुकिंग कम्पनी जैसेकि OYO ये सब और बोहोत साडी छोटी छोटी कम्पनिया आपने एड्स चलती हे । अब आपका ब्लॉग जिस निष् का होगा उसी तरह की एड्स आपके ब्लॉग पर चलेंगी। जैसे की आपका अगर फ़ूड ब्लॉग हे तो जोमाटो की अड़ चल सकती हे । फैशन ब्लॉग हे तो अमेज़न फ्लिपकार्ट की चल सकती हे ।

तो ये पूरी जानकारी थी के आप Google Adsense kya hai Aur us se Paise Kese kamaye.   आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *