Facebook से कैसे पैसे कमाए, फेसबुक पेज से कैसे कमाए या फिर ग्रुप्स मेसे कैसे पैसे कमाए, How To Earn From Facebook? ये सरे सवाल आपके भी दिमाग में ते होंगे अगर अपने कभी भी फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सोचा होगा तो। आज आपके सरे सवालो के जवाब मिल जायेंगे केFacebook से कैसे पैसे कमाए? तो चलिए डिटेल में जानते हे।
जब कभी भी आप FACEBOOK नाम सुनते होंगे तो आपको कुछ भी नया नहीं लगता होगा। ये नाम अब शायद हर किसी को पता हे, चाहे आप किसी बड़े शहर में रहते हो या फिर किसी छोटे से गाँव में। अगर आप इंटरनेट को जानते हे, तो फेसबुक को तो जरूर जानते ही होंगे। फेसबुक कोई नयी चीज़ नहीं हे, पर आप शायद ये नहीं जानते होंगे के हर महीने 220 करोड़ लोग फेसबुक पर आते हे।
Facebook Facts
सिर्फ हमारे भारत देश में से ही तक़रीबन 30 करोड़ लोग फेसबुक USE करते हे। हमारा देश फेसबुक USE करने के मामले में दुनिया में सबसे आगे हे। फिर अमेरिका आता हे जहा पर तक़रीबन 19 करोड़ लोग फेसबुक चालते हे फिर अत हे इंडोनेशिया जहा पर 14 करोड़ लोग फेसबुक चलते हे। तो आप ये जानिए के इतना बड़ा यूजर बेस हे फेसबुक का। इतने सरे लोग फेसबुक USE करते हे, तो आप इसका फायदा बिलकुल उठा सकते हे, आप फेसबुक से कमा सकते हे।
- फेसबुक मार्क ज़ुकेरबर्ग ने 2004 में बनाया था।
- फेसबुक गूगल और यूट्यूब के बाद तीसरे नंबर की वेबसाइट हे दुनिया की जिसे सबसे ज्यादा USE किया जाता हे।
- 71% अमेरिकी लोग फेसबुक Use करते हे ।
- मर्द से ज्यादा औरते फेसबुक यूज़ करती हे।
- फेसबुक यूज़ करने वाले टोटल लोगो में से सिर्फ आधे इंग्लिश बोलते हे।
Facebook Accounts के प्रकार
सबस पहले आपको तय करना हे के आप क्या, फेसबुक पे कमाई शुरू करने से पहले। तीन तरह के फेसबुक एकाउंट्स होते हे।
1)- कम्पनी अकाउंट
जैसे की बड़ी बड़ी कम्पनिया अपना अकाउंट बनती हे, अपनी ब्रांड का पेज बनाती हे, अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती हे । या अपनी सर्विसेज के बारे लोगो को बताती हे
2)- Influencer अकाउंट
Influencers वह लोग होते हे जिन्हे हम और आप सेलिब्रिटी कहते हे। चाहे वो कोई फ़िल्मी दुनिया के बड़े हीरो हीरोइन हो या कोई और बड़े अभिनेता या कोई नेता या फिर कोई स्पोर्ट्स पर्सन, क्रिकेटर या बॉक्सर या फुटबॉलर या कोई भी ऐसा व्यक्ति जो के पॉपुलर हे फेमस हे । आजकल तो सोशल मीडिया के ज़माने में कई सारे इन्फ्लुएंसर निकल के आ रहे हे। अगर आप की following अच्छी हे, बोहोत लोग ाको फॉलो करते हे तो आप कह सकते हे के आप भी इन्फ्लुएंसर हे।
3)- Individual Accounts
ये सबसे ज्यादा होते हे, ये होते हे असली जनता आपकी और मेरी तरह। ये सब नार्मल एकाउंट्स होते हे। हम ने फेसबुक सिर्फ थोड़े एंटरटेनमेंट के लिए ही बनाया होता हे। पर आप इस से भी पैसे कमा सकते हे। आपका इनमे से कोई भी अकाउंट हे, पर आप पैसे कमा सकते हे फेसबुक से। तो चलिए एक एक कर के जानते हे के कोनसे अकाउंट से कैसे पैसे कमाए जाते हे।
Company Account से कमाना
अगर आपका कम्पनी अकाउंट या फिर कोई ब्रांड अकाउंट हे, ब्रांड अकाउंट मतलब आपकी कोई brand हे जैसे के आपकी Offline दुकान के नाम से आपका फेस बुक अकाउंट हे या Facebook page हे, तो आप साफ़ मतलब हे के आपको अपने प्रोडक्ट्स बेचने हे। आप अपने प्रोडक्ट्स या फिर कोई सर्विस आप देते हे तो उसे प्रमोट कर के उसे बेच कर अच्छे बोहोत अच्छे पैसे कमा सकते हे।
दुनिया की तक़रीबन हर बड़ी या छोटी ब्रांड जो के ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस करना चाहती हे, वो फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज फेसबुक पर जरूर बेचती हे। आप अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर सकते हे। अगर आपको अपने प्रोडक्ट्स जल्दी बेचकर जल्दी पैसे कमाने हे तो आप Facebook ADS का भी इस्तेमाल कर सकते हे।
इसके आलावा आप प्रोडक्ट से जुड़े हुए अलग अलग ग्रुप्स भी ज्वाइन कर सकते हे। जिनमे आप अपने प्रोडक्ट्स के बारे में दाल सकते हे। ये एक बोहोत अच्छा तरीका हे अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने का। कई लोग सिर्फ फेसबुक से ही करोडो की Online Selling कर रहे हे। आप भी कर सकते हे और कमा सकते हे।
आप चाहे तो अपना खुद का फेसबुक ग्रुप भी बना सकते हे। अपने प्रोडक्ट से जुड़ा हुआ। जहा आप दूसरे व्यक्तियों से भी कह सकते आपके ग्रुप में आके पोस्ट करने के लिए। ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ग्रुप को ज्वाइन करेंगे। और आपके पास अच्छी ऑडियंस हो जाएगी अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज सेल करने के लिए। ग्रुप्स से आप कैसे कमा सकते हे ये हम आपको डिटेल में निचे बताएँगे।
अगर आपका एक ब्रांड पेज भी हे तो वह से भी आप अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हे। अपने पेज को प्रमोट कर के ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहच सकते हे फिर आप अपनी ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हे। आप को डेली अपने पेज पर कुछ न कुछ पोस्ट करना होगा, ज्यादा पोस्ट करेंगे तो growth जल्दी होगी। लोगो को अच्छी जानकारी दे, तो लोग आपके पेज पर ज्यादा आना पसंद करेंगे, आपके पेज को लिखे भी करेंगे।
Influencer Account से कमाना
आप फेसबुक से Influencer Marketing कर के बोहोत अच्छे पैसे कमा सकते हे। ऐसे कई ब्रांड्स आपको फेसबुक पर मिल जाएँगी के जो के अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज फेसबुक के माध्यम से बेचना चाहते हे पर उनके पास इतनी ऑडियंस नहीं हो पाती के वो अपने प्रोडक्ट्स बेच सके। तब उन्हें जरुरत पड़ती हे, Influencer Marketers की। Influencer मार्केटर्स सिर्फ बड़े बड़े सेलिब्रिटी ही नहीं होते पर आज के सोशल मीडिया के ज़माने कई तरह के Influencer Marketers होते हे।
Influencer Marketers ने मेहनत कर के अपनी ऑडियंस अपनी following बनाई होती हे। Brands ऐसे ही Influencer Marketers को ढूंढती हे जो के उनके प्रोडक्ट्स के लिए अच्छी audience Provide करा सके। जो आज Facebook Influencer हे वो भी कभी फेसबुक पर कुछ नहीं था। मेहनत कर के इन्फ्लुएंसर बना तो इस बात का इस मेहनत का उन्हें भुगतान ऐसे ही बड़ी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर के ही मिलता हे।
आपने अच्छी ऑडियंस बनाई हे महीनो मेहनत कर के, अब आपको बड़ी ब्रांड्स या छोटी ब्रांड्स आपकी following के हिसाब से आपको contact करती हे। या हो सकता हे के छोटे दूकानदार जिन्हे फेसबुक से आपने सामान को बेचना हे वो भी आपको contact कर सकते हे। और आपको जितनी ज्यादा आपकी ऑडियंस होगी उतना ज्यादा आपको पैसा मिल सकता हे।
आपको ब्रांड्स या दुकानों के अलावा ऐसे लोग भी कांटेक्ट करेंगे जो के खुद इन्फ्लुएंसर बन ना चाहते हे पर अभी शुरुआत कर रहे हे। उन्हें भी अपनी ऑडियंस बढ़ानी होती हे, ऐसे लोग भी आपको पैसे देंगे, आपकी ऑडियंस के सामने उनका फेसबुक अकाउंट या उनका फेसबुक पेज या उनका फेसबुक ग्रुप प्रमोट करने के लिए।
Individual Accounts
अब नाही आपका कोई कम्पनी अकाउंट हे नाही आपके पास इतनी बड़ी following हे के आप Influencer Marketing कर सके। आपके पास कोई प्रोडक्ट या सर्विस भी नहीं हे, जिसे आप बेच कर फेसबुक से पैसा कमा सके तो, अब आप Facebook से कैसे पैसे कमाए ?? इसका जवाब हे एफिलिएट मार्केटिंग। एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में डिटेल में जान ने के लिए आप हमारा आर्टिकल Affiliate Marketing Kya He Aur Aap Kese Paise Kama Sakte Ho? को जरूर पढ़े।
जैसे की आपने ऊपर पढ़ा होगा की फेसबुक को तक़रीबन 220 करोड़ लोग यूज़ करते हे, और हर किसीको कुछ ना कुछ इंटरेस्ट होता हे, हर किसी को कुछ ना कुछ खरीदना होता हे। किसी को अपना वजन कम करने में इंटरेस्ट हे तो किसी को बढ़ाने में। किसी को गेम्स में इंटरेस्ट हे तो, किसी को आपने followers बढ़ाने में।
हर व्यक्ति को कही ना कही कुछ ना कुछ इंटरेस्ट हे, और आप इनके इंटरेस्ट के मुताबिक उन्हें कुछ ना कुछ सामान बेच सकते हे। प्रोडक्ट्स आपके नही होंगे किसी और के होंगे आपको पर अच्छी कमिशन मिल जाएगी। इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हे। में ऐसे कई एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले व्यक्तिओ को जानता हु जो के महीने के लाहो रुपए कमाते हे, एफिलिएट मार्केटिंग करके।
Videos बना कर
यूट्यूब की तरह आप फेसबुक पर भी वीडियोस अपलोड कर सकते हे, ये तो आप जानते ही हे। पर क्या आप ये जानते हे के आप videos बना कर भी फेसबुक से कमा सकते हे। हो सकता हे आपने भी कभी फेसबुक पर वीडियोस देखते हुए देखा हो के कभी कभी बिच में Ads आ जाती हे। बस इसी तरह आपके भी वीडियोस के बिच में एड्स आएंगी और आपको फेसबुक की तरफ से पैसे मिलेंगे।
है पर फेसबुक पर अपलोड किये गए सरे वीडियोस आपके खुद के होने चाहिए, किसी और के वीडियोस अगर कही और से डाउनलोड कर के फेसबुक पे अपलोड करके कमाना चाहते हे तो ऐसा नही हो पायेगा। वीडियो अपलोड कर के कमाई करने वाले इस प्रोग्राम को Facebook Ad Breaks कहते हे।
Application बना कर
ये थोड़ा सा खर्चा करने वाला ऑप्शन हे। इसमें आपको पैसे खर्च करने पद सकते हे। आपके पैसे पैसे एप्लीकेशन बनवाने में खर्च होंगे। पर आपके पास एक mobile application हे तो आप फेसबुक से बोहोत अच्छाखाशा पैसा बना सकते हे। आपको बस अपनी एप्लीकेशन में फेसबुक की ads लगानी हे। और जब भी कोई आपकी application में दिखाई देनी वाली फेसबुक ad पर क्लिक करेगा तो आपको फेसबुक से पैसे मिलेंगे।
हमने आपने हिसाब से रिसर्च करके आपके लिए ये आर्टिकल लिखा हे, ज्यादा से ज्यादा जानकारी इसमें देने की कोशिश की हे। अगर फिर भी कुछ हमसे रह गया हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और आपको Facebook से कैसे पैसे कमाए ये हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
और भी कई सरे तरीके हे पैसा कमाने के अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हे तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़े फिर आपको और कुछ पढ़ने की या देखने की जरुरत नही पड़ेगी।