Blogging Karke Paise Kese Kamaye
आज के वक़्त में हर व्यक्ति जो के समझता हे दुनियादारी को, वो ये भी समझता हे के पैसा क्या हे।हर व्यक्ति को पैसा चाहिए। किसको ज्यादा तो किसीको कम। आप चाहे जॉब करते हो फिर भी कही न कही आपको लगता हे के आप कुछ साइड इनकम कमा सके। आप चाहे स्टूडेंट हो हाउसवाइफ हो या फिर बेरोजगार हो, हर कोई ब्लॉग्गिंग कर के घर बैठे पैसे कमा सकता हे। हम आज इस ब्लॉग में आपको ब्लॉग बनाने से लेकर उसे चलाने से लेकर Blogging Karke Paise Kese Kamaye तक सब पॉइंट्स बताएँगे Step By Step.
ब्लॉग क्या हे
Blog Kya He. ब्लॉग मतलब एकदम सिंपल भाषा में वो ऑनलाइन जगह जो ज्यादातर आपके सवालो का जवाब देता हे। जी है गूगल नहीं देता जवाब बल्कि आपके सवालो से जुड़े हुए जवाब जीन ब्लोग्स पर होते हे उन्हें वो आपके सामने लाकर रख देता हे। ब्लॉग एक वेबसाइट होती हे जो अलग अलग तरह की हो सकती हे । अलग अलग निष् पर हो सकते हे। उस पर आपको अलग अलग जानकारिया मिलती हे। और अलग अलग आर्टिकल भी मिलते हे। कोई टेक्नोलॉजी ब्लॉग (Technology Blog) हो सकता हे, जहा सिर्फ टेक्नोलॉजी से जुडी हुई बाटे जान ने को मिलेंगी। कोई Fashion ब्लॉग हो सकता हे जहा आपको सिर्फ फैशन से जुडी हुई बाटे मिलेगी। तो इस तरह बोहोत तरह के ब्लोग्स होते हे। अगर आपको ये जान ना हे के निष् का क्या मतलब होता हे और कितने तरह के ब्लोग्स हो सकते हे तो आप हमारा ये छोटा सा आर्टिकल निष् का क्या मतलब होता हे जरूर पढ़े
ब्लॉग्गिंग क्या हे
Blogging Kya He. अब अपने ब्लॉग क्या हे ये समझा लिया तो अब ब्लॉग्गिंग समझने की जरुरत हे। अपने ब्लॉग बनाया अब आप उस पर कंटेंट लिखना स्टार्ट करोगे। जब आप लिखना स्ट्रेट करोगे अपना कंटेंट अपने ब्लॉग पर डालना शुरू करोगे तो उसे ब्लॉग्गिंग कहा जायेगा। ब्लॉग्गिंग से आप कैसे कमा सकते हो। सामान्य भाषा में बताऊ तो ब्लॉग्गिंग मतलब आपकी ऑनलाइन किताब। जो आप लिखते हो। उसमे कुछ न कुछ अलग अलग टॉपिक्स पर लिखते हो आर्टिकल्स बनाते हो। आप को अगर और डिटेल में जानना हे के Blogging क्या होता हे तो आप हमारा ये आर्टिकल ब्लॉग्गिंग क्या हे जरूर पढ़े |
ब्लॉग कैसे बनाना हे
Blog Kese Banana He. ब्लॉग बनाने के 2 Main तरीके हे। फ्री और पेड। दोनों ही तरीको से आप अपना ब्लॉग बना सकते हे। फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आप Blogger.Com से आप अपना एक बोहोत ही बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हो। या फिर पेड ब्लॉग बनाना हे तो आप WordPress.Com से बना सकते हे। Wordpres.Com से आप फ्री में भी ब्लॉग बना सकते हो। पेड ब्लॉग में आपको दो चीज़ो पर आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे एक तो Domain और दूसरा Hosting सर्विसेज। हमने अपने ब्लॉग आर्टिकल “Blog कैसे बनाये ” में बोहोत ही आसान और सिंपल भाषा में ये बताया हे के आप कैसे फ्री या पैसे देकर ब्लॉग कैसे बना सकते हो। एक बार उसे जरूर पढ़ ले डिटेल में जान ने के लिए।
निष् कैसे सलेक्ट करे
Nishe Kese Select करे। निष् का मतलब तो आप बोहोत हद तक समझ ही गए होंगे। अगर नहीं तो में एक सिंपल सा समझा देता हु के ब्लॉग बनाने के बाद आपको जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करनी हे उसका मतलब होता हे निष्। ये सेलेक्ट करने पे आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना हे क्युकी यही वो चीज़ हे जो आपकी कमाई डीडे कर सकती हे बोहोत हद तक। निष् कैसे सेलेक्ट करे ये अगर आप डिटेल में जान ना चाहते हे हतो हमारा आर्टिकल निष् कैसे सेलेक्ट करे आप जरूर से एक बार पढ़े बोहोत ही फायदेमंद रहेगा ।
ब्लॉग्गिंग कर के कैसे पैसे कमाए
अब आते हे मुख्य मुद्दे पर जो के आप बेसब्री से जानना चाहते हे। हम सभी का मकसद ब्लॉग्गिंग कर के कही ना कही पैसे कमाने का तो हे ही। तो चलिए समझते हे कोनसे ऐसे तरीके हे जिनसे आप अपने ब्लोग्स से पैसे कमा सकते हे।
Google Adsense- गूगल एडसेंस
गूगल एडसेंस गूगल की एक सर्विस हे जिसमे आपके और मेरे जैसे ब्लॉगर अपना ब्लॉग सबमिट कर के approve करा सकते हे। आपका ब्लॉग approve होने के बाद आप अपने ब्लॉग पर गूगल की एड्स दिखा सकते हे। जो के आप गूगल खुद अपने हिसाब से दिखायेगा।
Media.Net
Media.net google adsense का सबसे बड़ा विकल्प हे। Bing और yahoo नेटवर्क के लिए ये अड़ सर्विसेज हे। ये भी गूगल की ही तरह काम करता हे। कभी कभी गूगल एडसेंस अकाउंट अगर आपका किसी भी कारन से टर्मिनेट हो जाता हे तो आप के लिए Media.Net एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हे ।
एफिलिएट मार्केटिंग- Affiliate Marketing
ये सब से अच्छा तरीका हे अपने ब्लॉग से कमाई करने का एफिलिएट मार्केटिंग। एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता हे, आप किसी एक या दो या चार या आपके हिसाब से अलग अलग कम्पन्यो के प्रोडक्ट्स अपने ब्लॉग पर अपने ऑडियंस को suggest करते हो। जो के आपको अच्छे लगे जो आपकी ऑडियंस के लिए भी अच्छा हो वो आप suggest कर सकते हे। और आपके suggest किये हुए प्रोडक्ट्स अगर कोई खरीदता हे तो आपको कुछ परसेंट कमिशन मिलता हे, ये ज्यादा भी हो सकता हे और कम भी। आप नए प्रोडक्ट्स का रिव्यु कर सकते हे अपने ब्लॉग पर या किसी प्रोडक्ट के बारे ऑफलाइन या ऑनलाइन सर्च कर के भी आप अपने ऑडियंस को जानकारी दे सकते हे।
एफिलिएट मार्केटिंग के प्रकार
कई तरह के एफिलिएट प्रोग्राम्स हे आजकल आप कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम कर सकते हे जो के आपके निष् से जुड़ा हुआ हो। जैसे की Amazon Affiliate Ya Flipkart Affiliate. हमने एफिलिएट मार्केटिंग क्या हे और आप कैसे पैसे कमा सकते हे इसके बारे में एक पूरा डिटेल में आर्टिकल लिखा हे आप जरूर पढ़े।
Sponsered Post- स्पोंसरेड़ पोस्ट
स्पोंसरेड़ पोस्ट ये एक ऐसा तरीका हे पैसे कमाने का के जो के आपको अच्छा पैसा दे सकता हे, पर एक शरत हे के आपके ब्लॉग को रेस्पॉन्स अच्छा मिल रहा होना चाहिए। आपके पास काफी लोग आने लगे हो आपके ब्लॉग पर। तब आपको स्पोंसरेड़ पोस्ट मिल सकती हे । स्पोंसरेड़ पोस्ट का मतलब होता हे के आप के ब्लॉग पर कोई और कह के उनका पोस्ट आप आप डाले। काफी अच्छे पैसे मिल जाते हे स्पोंसरेड़ पोस्ट के कभी कभी तो 20-30 या 50 डॉलर्स तक भी।
Digital Products Bech Kar- डिजिटल प्रोडक्ट्स बेच कर
डिजिटल प्रोडक्ट्स मतलब E-Book या Softwares या Games या और कुछ भी जो आप Digitally बेच सके अपने ब्लॉग पर। बोहोत आसान हे आप के पास थोड़ा सा अच्छा ट्रैफिक आने लगे तो आप अपने ऑडियंस को कह सकते हे अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए।
इनके आलावा आप अपने छोटे छोटे courses बना कर भी बेच सकते हे। Educational courses बना कर। आपके निष् से जुड़े हुए।
अगर हमसे कुछ बताना रह गया हो तो कृपया कमेंट कर के हमें जरूर बताये
ऑनलाइन बिना किस इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के और तरीके जान ने के लिए हमारा आर्टिकल ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जरूर से पढ़े .