Affiliate marketing kya hai? 2023 me Affiliate se paise kaise kamaye?

Affiliate marketing kya hai

Quick Summary

नमस्कार दोसो आजके हमारे इस आर्टिकल में हम डिटेल में बताएंगे के Affiliate Marketing Kya Hai?, Mobile se Affiliate Marketing Kaise Kare?, Konse Affiliate Platform Hai?, Apna Pehla Affiliate Product kaise Chune? Affiliate Marketing Kam Kaise Karta Hai? Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye?

अफ़िलिएट मार्केटिंग वह तरीका है जिसमें एक व्यवसाय अन्य व्यक्तियों को अपने वेबसाइट पर नए ग्राहक या आगंतुक लाने के लिए पुरस्कार देता है। अफ़िलिएट मार्केटिंग के माध्यम से व्यवसाय अन्य लोगों को अपने उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करने के लिए प्रोत्साहित करता है। जब कोई व्यक्ति अफ़िलिएट के विशिष्ट लिंक के माध्यम से व्यवसाय की वेबसाइट पर जाता है और खरीदारी करता है, तो अफ़िलिएट को कमीशन मिलता है।

अफ़िलिएट मार्केटिंग को दो भागों में बाँटा जा सकता है। पहला भाग अफ़िलिएट होता है जो उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करता है और दूसरा भाग वह व्यवसाय होता है जो अफ़िलिएट को कमीशन देता है। अफ़िलिएट अपने दर्शकों के सामने व्यवसाय की उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करते हैं और अगर कोई उनके लिंक के माध्यम से खरीदारी करता है तो उन्हें कमीशन मिलता है।

अफ़िलिएट मार्केटिंग एक लोकप्रिय तरीका है उन व्यवसायों के लिए जो अपनी बिक्री के माध्यम से अधिक आगंतुकों तक पहुंचना चाहते हैं। इसके अलावा, अफ़िलिएट मार्केटिंग से आप पासीव आय कमा सकते हैं, जिसमें आपको निरंतर मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। तो आइये सही तरीके से जानते है Affiliate Marketing Kya Hai?

1. Affiliate Marketing Kya Hai?

Affiliate Marketing एक प्रकार का प्रदर्शन-आधारित मार्केटिंग बिज़नेस है जिसमें एक व्यवसाय एक या एक से अधिक एफिलिएट्स को एफिलिएट के मार्केटिंग प्रयासों के माध्यम से उनकी वेबसाइट पर लाए गए प्रत्येक नए ग्राहक या आगंतुक के लिए कमीशन देता है। एफिलिएट्स किसी भी व्यवसाय के प्रोडक्ट्स या सर्विस को अपने दर्शकों के लिए प्रमोट करता है, और जब कोई एफिलिएट्स के यूनिक लिंक के माध्यम से खरीदारी करता है, तो एफिलिएट्स एक कमीशन कमाता है। ऐसे ही आप भी एकही प्रोडक्ट को कई साडी जगह प्रमोट करके कई साडी कमीशन कमा सकते है।

2. कितने Affiliate प्रोग्राम्स है?

यूतो कई सारे Affiliate Market Place है पर इनमे से ये कुछ सबसे प्रसिद्द है।

3. Affiliate Marketing Kya Hai और काम कैसे करती है?

किसी भी बिज़नेस या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बदले हर एफिलिएट कमीशन कमाता है. यही एफिलिएट मार्केटिंग का बहुत साधारण मॉडल है. एफिलिएट मार्केटर सोशल मीडिया, ब्लॉग, या यूट्यूब चैनल के द्वारा अपना प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पोहचाता है. और जब भी कोई उनके यूनिक लिंक से खरीदारी करता है या वेबसाइट को विजिट करता है तब एफिलिएट को कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing Kya Hai?

YouTube se paise kese kamaye?
  • Affiliate प्रोडक्ट प्रमोट करता है।
  • कस्टमर लिंक से खरीदी करता है।
  • सेलर Affiliate को कमीशन देता है।

4. Mobile से Affiliate Marketing कैसे करे?

विभिन्न मोबाइल चैनलों, जैसे मोबाइल वेबसाइट, मोबाइल ऐप, या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जिनमें मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं, उनके माध्यम से प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करके मोबाइल के माध्यम से Affiliate Marketing कि जा सकती है। मोबाइल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आप यह कर सकते हैं:

  • एक एफिलिएट मार्केटप्लेस चुनें जिसमें मोबाइल ऐप या मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट हो।
  • मोबाइल से अनुकूल प्रोडक्ट्स या सर्विस का प्रमोशन करे।
  • अपनी ऑडियंस तक पहुँचने के लिए मोबाइल फ़्रेंडली मार्केटिंग चैनलों का उपयोग करें, जैसे मोबाइल सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म या मोबाइल डिवाइस के लिए।
  • ऑप्टिमाइज़ किए गए ईमेल मार्केटिंग कैंपेन।

5. अपना पहला एफिलिएट प्रोडक्ट कैसे चुने?

एफिलिएट मार्केटिंग में कदम रख कर पहला प्रोडक्ट चुनने में कुछ खास चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए:

  1. ऐसा प्रोडक्ट चुने जिसे आप आसानी कनेक्ट कर सके मतलब जिससे आप खुद समझ कर उसकी खुबिया दुसरो को आसान भाषा में समझा सके
  2. ऐसा प्रोडक्ट या सर्विस चुने जिसकी डिमांड ज्यादा हो या ज्यादा लोकप्रिय हो।
  3. प्रोडक्ट चूज़ करते वख्त ये भी ध्यान रखे की प्रोडक्ट की कमीशन अच्छी है या नहीं
  4. प्रोडक्ट चूज़ करने से पहले प्रोडक्ट की रेपुटेशन और रिव्यु जरूर चेक करे के वह प्रोडक्ट लोगो को रेकमेंड करने लायक हे भी या नहीं।

6. आप Affiliate मार्केटिंग से पैसा कैसे कमा सकते है?

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के बहुत तरीके है जैसे की:

  • आपके यूनिक एफिलिएट लिंक से की हुई खरीदी का कमीशन ले कर।
  • आपके यूनिक लिंक से वेबसाइट पर हुई क्लिक्स और एक्टिविटी जैसे की फॉर्म फइलल करना या ट्रायल के लिए सींगूप करने का कमिशन ले कर।
  • एक बार अगर कोई आपके लिंक से कोई सब्सक्रिप्शन लेता है और जब भी वह उसे रेनू करता है तो उसका भी एक कमीशन आपको मिलता है।

7. बिना पैसो के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे।

बिना पैसो के आप बड़ी ही आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है:

  1. आप अपने प्रोडक्ट के ऊपर एक बहुत अच्छसा कंटेंट लिख कर या वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते है।
  2. अगर इससे बात न बने तो सोशल मीडिया पर आपके प्रोडक्ट की केटेगरी से रिलेटेड ग्रुप्स या पेजेज ढूंढे और वह अपना कंटेंट पोस्ट करे।
  3. एक अच्छा और प्रोडक्ट रिलेटेड कंटेंट बनाते रहे और एक अच्छी ऑडियंस बिल्ड करले इसमें थोड़ा वक़्त लगेगा पर ये तरीका काम जरूर करेगा।
  4. अपना कंटेंट सोशल मीडिया पर आसानी वायरल करने का सबसे आसान तरीका है सही #Hashtags चुनना इसकी मदद से आप आसानी से अपना कंटेंट पहले ही दिन से सोशल मीडिया पर वायरल कर सकते है।
  5. अपना प्रोडक्ट लोगो से परचेस करवाने के लिए आपके और आपकी ऑडियंस के बिच में भरोसा होना बहुत जरुरी है।
  6. ऑडियंस और अपने बिच भरोसा बनाने के लिए आप उनसे घुले मिले उनके मैसेज और कमैंट्स का रिप्लाई करे और अच्छे प्रोडक्ट्स को सुग्गेस्ट करे सिर्फ अपनी कमाई से ही मतलब न रखे।
  7. बिना पैसे के अपना प्रोडक्ट प्रमोट करना बहुत आसान है बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए।

Affiliate Marketing Kya Hai?

8. Amazon Affiliate कैसे बने?

  • Amazon एसोसिएट प्रोग्राम के लिए Sing up करे।
  • प्रमोट करने के लिए अपनी पसंद से अच्छा सा प्रोडक्ट चुने जिसकी रैंकिंग और रिव्यु बढ़िया हो।
  • उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपना एक यूनिक लिंक बनाये।
  • और बस फिर उस प्रोडक्ट के प्रमोशन में लग जाये और अपनी सेल्स का मज़ा ले।

9. Affiliate Marketing के फायदे और नुक्सान।

आप जानते ही है हर सिक्के के दो पहलु होते है वैसे ही Affiliate Marketing के भी है, तो आइये आपका परिचय करवाते है दोनों पहलुओं से।

  • फायदे:
  • अगर आपके पास पहले से इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल या लैपटॉप है तो शुरू करने में कोई खर्चा नहीं होगा।
  • अपना खुद का आपको कोई प्रोडक्ट या सर्विस नहीं बनानी पड़ेगी आपको दुसरो कही प्रोडक्ट प्रमोट करना है।
  • आप कही से भी और कभी भी काम कर सकते है ऑफिस जाने की या किसीको जवाब देने की कोई जरुरत नहीं रहेगी।
  • एक बार आपका काम चलने लगेगा तब ये आपकी बहुत अच्छी साइड इनकम बन जाएगी जिसमे आपको ज्यादा म्हणत किये बिना भी पैसा अत रहेगा।
  • अगर हम सारे एफिलिएट प्लेटफॉर्म्स को मिला दे तो आपके पास प्रमोट करने के लिए अनगिनत प्रोडक्ट्स है जिन्हे आप पूरी ज़िन्दगी आराम से प्रमोट कर सकते है।
  • नुक्सान:
  • सबसे ज्यादा चलने वाले प्रोडक्ट्स में कम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है।
  • आपको मर्चेंट के पेमेंट स्ट्रक्चर और पॉलिसीस पर निर्भर रहना पड़ता है, हलाकि ये इतना कठिन नहीं होता पर किसी किसी प्रोडक्ट में पेमेंट प्रक्रिया के लिए काफी सारि टर्म्स एंड कंडीशंस होती है।
  • प्रचारित उत्पाद या सेवा पर नियंत्रण का संभावित अभाव।
  • इस बिज़नेस को बनाने में थोड़ा समय और लगातार मेहनत लगती है, जो कर पाना सबके बस की बात नहीं है।

#इसे_भी_पढ़े

FAQs

  1. 1. Affiliate Marketing Kya Hai और ये काम कैसे करता है?

    अफ़िलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और हर सेल के लिए कमीशन प्राप्त करते हैं। आपको एक यूनिक अफ़िलिएट लिंक दिया जाता है जिसे आप प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और जब कोई यूज़र आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

  2. 2. अफ़िलिएट मार्केटिंग कैसे ज्वाइन करें?

    अफ़िलिएट मार्केटिंग के लिए आपको किसी भी ब्रांड या कंपनी के अफ़िलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करना होगा। आपको उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर “अफ़िलिएट प्रोग्राम” या “पार्टनर प्रोग्राम” सेक्शन में जाना होगा और वहाँ पर साइन अप करके आपको अफ़िलिएट लिंक मिल जाएगा।

  3. 3. एफिलिएट मार्केटिंग में प्रमोशन कैसे करें?

    एफिलिएट मार्केटिंग में प्रमोशन करने के लिए आप अपने एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ब्लॉग पोस्ट्स, ईमेल न्यूज़लेटर्स और वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। आपको उन लोगों का लक्ष्य करना होगा जिन्होंने आपके प्रोडक्ट्स के लिए इंटरेस्ट दिखाया है।

  4. 4. एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन कैसे कैलकुलेट किया जाता है?

    एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन का प्रतिशत कमीशन दर के अनुसार कैलकुलेट किया जाता है। कमीशन दर प्रोडक्ट और कंपनी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। हर सेल के बाद आपको कमीशन के रूप में भुगतान मिलता है।

  5. 5. एफिलिएट मार्केटिंग में क्या-क्या बेनिफिट्स हैं?

    एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा बेनिफिट है पैसिव इनकम। आपको प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए इन्वेस्टमेंट या कोई खास स्किल की जरूरत नहीं होती। आपको सिर्फ एक ऑडियंस को टारगेट करना है और प्रमोशन करना है।

Conclusion

हम आशा करते है के आजके हमारे इस Affiliate Marketing Kya Hai में आपको अच्छे से समझ में आया होगा के आप कैसे-कैसे और किन तरीको से Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है.हमने अपनी पूरी कोशिश की है के आपको इसे आसान भाषा में समझाए जिससे आप ये साडी ट्रिक्स अपनी रियल लाइफ में अपना कर अपने जीवन को बेहतर बना सके. अगर आपका कोई सुझाव हेतु हमे कमेंट में जरूर बताये. और ऐसे ही रोचक और पैसे कमाने वाले आसान तरीको में जानने के लिए हमारे और आर्टिकल पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *