Mobile Se Paise Kaise Kamaye Jaldi | 11 तरीके फटाफट कमाने के

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस दौर में तक़रीबन हर व्यक्ति को पैसा कमाना हे, मोबाइल से कमाना हे, और जल्दी कमाना हे। तो आज हम यही जानेगे के आप Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye Jaldi Se Kamaye Ghar Bethe kamaye. इन सब बातो के बारे में हम जानेगे। वक़्त बोहोत तेजी से बदल रहा हे या कहे के बदल चूका हे। पहले कोई ये बात मान नहीं सकता था के ऑनलाइन से भी पैसे कमाए जा सकते हे, और अब तो मोबाइल से भी पैसे कमाए जा सकते हे।

ऐसे कई तरीके हे इस इंटरनेट की दुनिया में के आप घर बैठे कमा सकते हे, Mobile Se Paise Kama Sakte He. हम सब कुछ आपको डिटेल में बताएँगे। किस किस तरीके से आप मोबिलेका इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हे। ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। फ्री में पैसे कमा सकते हो।

1)- Games खेल कर

आजकल गेम्स का जमाना हो गया हे। हर किसी के फ़ोन में आपको गेम्स मिल जाएँगी। खली समय हे गेम खेल लो। आज का इंटरनेट डाटा खर्च हो गया गेम खेल लो। मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे गेम खेल लो। या कभी भी आप अगर शौकीन हे गेम्स खेलने तो फिर तो कभी भी गमेव खेलो। लेकिन कभी अपने सोचा हे के यही गेम्स खेलने के आपको पैसे मिले तो। में ऐसे कई सारे games apps आपको बता सकता हु जिनसे आपको गेम खेलने का पैसा मिलेगा।

Ludo

Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे

ये सब से बेहतरीन गेम्स में से एक हे गेम्स खेल कर पसीसे कमाने के लिए। आपको डाउनलोड कर के कुछ देर तक ये गेम जरूर खेलना चाहिए। Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे। और पैसे जितना शुरू करे।


Junglee Rummy 

Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे


प्ले एंड विन

Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे


 Ludo Ninja

Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे


Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे


Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे


Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे


Game Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे


2)-Blogging कर के

Blogging Karke Paise Kese Kamaye कर के पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका हे, ब्लॉगिंग। थोड़ा समय लगता हे इसमें। पर धीरे धीरे आप अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हे। में ऐसे कई लोगो को जनता हु जो के बोहोत समय से अपने ब्लोग्स पर मेहनत कर रहे हे और आज वो कोई 2 लाख तो कोई 4 लाख तो कोई 10 लाख तक भी कमा लेता हे। ब्लॉग्गिंग का मतलब होता हे के आप अपनी एक वेबसाइट बनाये और उस पर किसी विषय पर कुछ न कुछ आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखते रहे। हमारी ये जो वेबसाइट हे AyegaPesa.Com ये भी एक ब्लॉग हे और हम इस ब्लॉग पर फाइनेंस से जुड़े हुए विषयो पर ब्लॉग लिखते हे।

आप भी कमा सकते हे। सबसे पहले आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाना होगा। आप ब्लॉग बिलकुल फ्री में भी बना सकते हे या फिर थोड़े पैसे खर्च कर के भी एबं सकते हे। अगर आप डिटेल में जानना चाहते हे के ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हे। अगर आप ये जानना चाहते हे के ब्लॉग कैसे बनाये तो ये आर्टिकल पढ़े।

3)-Affiliate Marketing कर के

Affiliate Marketing Se Paise Kese Kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी आप बोहोत अच्छा पैसा कमा सकते हे। एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता हे के आप किसी दूसरे व्यक्ति या कम्पनी के प्रोडक्ट्स को अपने तरीके से प्रमोट करे और उन प्रोडक्ट्स की आपके द्वारा हुई बिक्री पर आपको बोहोत अच्छा कमिशन मिलता हे। आप कैसे भी प्रमोट कर सकते एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट्स को। एफिलिएट मार्केटिंग क्या हे और आप पैसे कैसे काम सकते हे ये डिटेल में जान ने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ ले जरूर।

4)-Reselling कर के

अपने फ़ोन से रेसलिंग कर के आप अचे पैसे कमा सकते हे। रेसेल्लिंग का मतलब होता हे। किसी और के प्रोडक्ट्स आप अपना कमिशन चढ़ा कर आगे बेच दे। इसमें अप्पको सबसे बड़ा फायदा ये हे के, आपको नहीं कोई प्रोडक्ट खरीदना हे या नहीं कोई प्रोडक्ट कूरियर कर के किसी के पास भेजना हे। आपको सिर्फ Reselling Apps पर से आपके पसंदीदा प्रॉडक्ट्स सेलेक्ट कर के अपना कमिसन चढ़ाना हे और आगे किसी को भी sell कर देना हे, जब आपको order आ जायेगा तब आपको अपने Reseller App पर जाके अपने customer  के address  पर ये आर्डर Place  कर देना हे।

अब reselling कम्पनी देखेगी आगे की साडी बाते। प्रोडक्ट पैक करने से लेकर आर्डर डिलीवरी लेने से लेके पेमेंट लेने तक का काम सब कम्पनी ही करेगी, आपको बस अपना कमिशन मिल जायेगा। इस तरीके सेआपकाफी जल्दी और काफी अच्छा पैसा कामना शुरू कर सकते हे। में कुछ reselling apps के बारे में आप को बता देता हु।

1)- Meesho

ये सब से Popular Reselling App हे इस वक़्त भारत में । बोहोत ही आसान हे Messho से जुड़ना और पैसे कामना।

2)- GlowRoad

ये भी काफी अच्छी और Purani भारतीय Reselling Application  हे, आप इस से भी जुड़ सकते हे।

3)- Shop101

हो सकता हे अपने कभी न कभी shop101 का नाम सुना भी हो, ये काफी पॉपुलर app हे reselling करने के लिए।

5)-PhonePe से पैसे कमाए

फ़ोन पे से पैसे कैसे कमाए Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye

फोनपे को कोन नहीं जनता। जो व्यक्ति ऑनलाइन रहता हे या ऑनलाइन ट्रांसक्शन करता हे वो हर व्यक्ति Phone Pe को जनता हे। हो  सकता हे अपने भी कभी न कभी Phonpe का इस्तेमाल किया ही होगा पैसे किसी को भेजने के लिया या फिर किसी से पैसे लेने के लिए। पर अपने कभी सोचा के आप फोनपे से पैसे भी कमा सकते । जी हा! आप फोन पे से पैसे कमा सकते हे। फ़ोन पे एक फीचर हे Refer and earn जिस से आप पैसा कमा सकते हे। डिटेल में जानने के लिए आप फोनपे से पैसे कैसे कामये ये हमारा आर्टिकल हे इसे जरूर पढ़े।

6)-Paytm से पैसे कमाए

Paytm को तो अब पूरी दुनिया जानती हे, एक बोहोत बड़ी भारतीय कम्पनी हे। जिसका पूरा नाम हे PAY Through Mobile. जिसकी शुरुआत एक मोबाइल वॉलेट के तोर पर विजय शेखर शर्मा ने की थी। शुरुआती दिनों में सिर्फ मोबाइल से रिचार्ज बिल पेमेंट और पैसे ट्रांसफर का काम होता था paytm से। फिर धीरे धीरे कई सारे और काम भी स्टार्ट कर दिए। चलिए तो अब ये जानते हे के PayTM se paise kaise kamaye ja sakte he. आप मुख्य 3 तरीके से अच्छा पैसा कमा सकते हे।

1)- अपना सामान बेच कर

आप Paytm पर अपना सामान बेच सकते हे। बेचने के लिए आपको अपना सेल्लिंग अकाउंट बनाना होगा PayTM पर। आप अपना सामान बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हे। आप ये सब काम अपने मोबाइल से भी कर सकते हे। पर इसमें आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

2)- एफिलिएट मार्केटिंग कर के

आप जो सम्मान पहले से पेटम पर बिक रहा हो । उसकी affiliate Marketing कर के अच्छा पैसा कमा सकते हे। आपको अछि कमिशन मिल जाएगी और आपको किसी भी तरह का कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा। आप फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हे PAYTM से उनक प्रोडक्ट्स को एफिलिएट मार्किट कर के।

3)- Paytm First Gamr से

ये आपको काफी पसंद आएगा। Paytm First Gamr एक paytm  नया प्रोजेक्ट हे। इसमें 300 गेम्स हे। gamers की बोहोत बड़ी कम्युनिटी हे। जिसमे तक़रीबन 4.5 करोड़ लोग हे। इस से जुड़ कर आप गेम्स खेल सकते हे। और 5 करोड़ तक कमा सकते हे। आप घर बैठे बैठे ऐसे Paytm Se Paise Kama Sakte he.

7)-अपने Photos बेच कर

अगर आपको फोटोज खीचना पसंद हे। ये आपका पसंदीदा काम हे या नहीं हे तो भी आप अपने फोटोज बेच कर घर बैठे पैसे कमा सकते हे। आज के समय में हर किसी के पास Smart Phones हे। अचे कैमरा ववाले फ़ोन्स हे। आप चाहे तो कोई भी अच्छी सी फोटोज खींचने का और ऑनलाइन बेचने का बिज़नेस फ्री में स्टार्ट कर सकते हे। में कुछ Websites के नाम बता देता हु आपको जिस से आपको आसानी हो जाएगी।

PhotoJobz

Adobe Stock

Can Stock Photo

Crestock

Depositphotos

Dreamstime

EyeEm

Fotolia

Getty Images

Image Vortex

iStock

PhotoDune

Shutterstock

Stocksy

Twenty20

8)-YouTube से पैसे कमाए

Youtube Se Paise Kamaye

YOUTUBE को कोन नहीं जानता। यूट्यूब दुनिया की दूसरे नंबर की वेबसाइट हे गूगल के बाद। गूगल के बाद सब से ज्यादा searches यूट्यूब पर ही होती हे। हर घंटे यूट्यूब पर 30 घंटे में देख सके इतना कंटेंट अपलोड किया जाता हे।  लाखो चैनल्स हे यूट्यूब पर। और युटुब देखने के आलावा आप यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते हे। दिन में हो सकता हे के आप भी 1 या 2 घंटे यूट्यूब पर बिताते हो। अलग अलग तरह के वीडियोस देखते हो। फैक्ट, मिस्ट्री, हिस्ट्री, फैशन या फिर किसी भी चीज़ से जुड़ा हुआ वीडियो आप देखना पसंद करते हो।

पर क्या आपको पता हे आपके वीडियो देखने से ही वीडियो बनाने वाले youtubers महीने के लाखो कमा लेते हे। चोंकिये मत ये सच हे। और ये भी सच हे के आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हे। तो चलिए में आपको शार्ट में बता दू के यूट्यूब से पैसे मुख्य 4 तरीको से कमाए जा सकते हे। सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा इसके लिए, जो के आप आसानी से बना सकते हे।

1)- यूट्यूब पर अपने videos पर एड्स लगा कर

जब आप यूट्यूब पर वीडियोस डालना शुरू करते हे, लोग आपके वीडियोस देखने आने लगते हे। आपके वीडियोस थोड़े चलने लगते हे और आपके वीडियोस को देखने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा आने लगते हे तब आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेकर अपने वीडियोस पर एड्स लगा सकते हे।

जब लोग आपके वीडियोस देखने आएंगे, तो उन्हें एड्स भी देखनी पड़ेंगी और जब वो एड्स देखेंगे तब यूट्यूब आपको पैसे देगा। जो के काफी अच्छी कमाई का और तक़रीबन हर बड़े Youtuber की कमाई का जरिया हे। लोग साल के लाखो – करोडो तक कमा रहे हे। और सबसे अच्छी बात ये हे के आप अपने मोबाइल से ही वीडियो बना कर भी दाल सकते हे।

2)- अपने Videos से एफिलिएट मार्केटिंग कर के

अब जब अपने अच्छा वीडियो बनाया हे। लोग आ रहे हे आपके पास आपके वीडियोस देखने के लिए, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हे और कमा सकते हे। अपने Videos के Description में आप अलग अलग कम्पनियो के प्रोडक्ट्स की link डाल कर आप अपने ऑडियंस को बोल सकते हे उन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए। जब कोई भी आपकी लिंक से आपका एफिलिएट प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको अच्छा कमिशन मिलेगा।

3)- दूसरे के कंटेंट को प्रमोट कर के

जब आपके पास अच्छी ऑडियंस होती हे, तो आप उस से कई तरीके से पैसे कमा सकते हे। कोई नए youtuber जिसके के पास ज्यादा views नहीं एते उनके वीडियोस पर, आप उनसे collabration करके उनके वीडियोस को प्रमोट कर सकते हे, अपनी ऑडियंस को कह सकते हे उनके वीडियोस देखने के लिए और बदले में उस यूटुबेरस से कुछ पैसे चार्ज कर सकते हे।

4)- Direct Brand Promotion कर के

जब आपके पास ऑडियंस आती हे, तो आपके पास Brands भी आती हे। वो आपसे अपने प्रोडक्ट्स के रिव्यु करने को कह सकती हे या फिर किसी और तरीके से आपके वीडियोस में अपने ब्रांड प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकती हे, और बदले में आपको अच्छा पैसा देती हे।

9)-FREELANCING कर के

अगर आप एकदम अपने घर के comfort में  बैठे बैठे अच्छा पैसा कामना चाहते हे तो, आप freelancing कर सकते हे। freelancing का मतलब होता हे, किसी को कोई काम करवाना हे पर आता नहीं हे उन्हें ये काम या फिर उनके पास काम करने का समय नहीं हे, तो वो ये काम किसी बाहरी व्यक्ति को सौंप देते हे। वो बाहरी व्यक्ति आप होते हे जो उन्हें उनका काम कर के देते हे, और बदले में पैसे कमाते हे।

freelancing में कई तरह के काम हो सकते हे, कई तरह के काम करने के लिए आपको कोई न कोई स्किल आनी चाहिए और ऐसे कई सारे काम हे जिसमे आपको सिर्फ कॉपी पेस्ट करना होता हे। आप किसी की वेबसाइट बना के दे सकते हे। किसी का डाटा कॉपी कर के दे सकते हे। कसी को T-Shirt डिज़ाइन कर के दे सकते हे। किसी को सिर्फ Logo भी बना के दे सकते हे। और कई तरह के काम आप कर सकते हे freelancing में। अगर आप शुरुआत से ही पैसा कमाना चाहते हे तो, फ्रीलांसिंग एक अच्छा तरीका हे पैसे कमाने का।

अब मान लीजिये अपने मन बना लिया हे freelancing करने का अब आप client कहा से ढूंढेंगे? तो में आपकी हेल्प कर देता हु कुछ वेब्सीटेस के नाम बता देता हु, जिन्हे आप जाके सीधे JOIN कर सकते हे।

Freelancing Se Paise Kamaye

Fiverr

UPwork

Toptal

Flexjobs.

SimplyHired

Guru

Freelancer.Com

10)-Facebook से

share on social media

फेसबुक से भी आप उन्ही सब तरीको से कमा सकते हे जो तरीके से आप यूट्यूब से कमा सकते हे। बस आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए। अपने फेसबुक को आप यूट्यूब चैनल की तरह ही use कर सकते हे। पर इसके अलावा एक और तरीके से आप बोहोत सारा पैसा कमा सकते हे।

Facebook Audience Network. ये एक वो चीज़ हे जिस से आप काफी सारा पैसा कमा सकते हे। बस एक ही requiremnet हे इसके के आपके पास अपनी एक खुद की एप्लीकेशन होनी चाहिए। जो के आप किसी भी डेवलपर से बनवा सकते हे। अब अपनी इस एप्लीकेशन में आपको Facebook Audience Network को कनेक्ट करना होगा। ये फेसबुक का एक advertisement प्रोडक्ट हे।

जब भी कोई आपकी एप्लीकेशन डाउनलोड करेगा और चलाएगा तब फेसबुक उसे अपनी ads दिखायेगा। और ये एड्स दिखने के बदले में आपको अच्छा पैसा देगा।

11)-Instagram से

इंस्टा से भी आप पैसे कमा सकते हे। बस आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना किये और आपको उस पर रेगुलर पोस्ट डालनी पड़ेगी। ऐसे कई तरीके हे जिस से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हे। इंस्टाग्राम दुनिया की सबसे ज्यादा use की जानेवाली सोशल मीडिया वेब्सीटेस में से एक हे। हो सकते हे के आपके मोबाइल में भी ये app हो। आप भी दिन में आधा या एक या दो घंटे इंस्टाग्राम पर बिताते हो। कई सारे pages भी follow कर रखे हो। पर आप कमा भी सकते हे इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके।

Instagram Se Paise Kamaye

1)- प्रमोशन से

आप दूसरे instagram accounts को प्रमोट कर के उनसे पैसे ले सकते हे। ये सबसे पॉपुलर तरीका हे इंस्टाग्राम पर कमाई करनेका।

2)-Products बेच कर

आप अपने products  बेच सकते हे instagram  पर। कई सारे लोग आजकल ये business  अच्छे से कर रहे हे इंस्टाग्राम पर। और काफी succesful बिज़नेस चला रहे हे। आप भी कर सकते हे। बस आपको पोस्ट डेली डालनी होगी अपने followwers  के लिए।

3)- एफिलिएट मार्केटिंग से

जब आपकी फोल्लोविंग अच्छी हे। काफी सारे लोग आपको फॉलो करते हे, तो आप अपने प्रोडक्ट्स न बेचकर किसी और के प्रोडक्ट्स की एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हे। इस से भी आप अछि एफिलिएट कमिशन कमा सकते हे।

तो ये थे Mobile Se Paise Kaise Kamaye ने के बेहतरीन तरीके। हम काफी ढूंढ के आपके लिए ये तरीके लाये हे, आपको केसा लगा ये हमे जरूर बताये कमेंट बॉक्स में या कोई तरीका रह गया हे आय फिर किसी स्पेशल तरीके के बारे में आप चाहते हे के हम रिसर्च करे और आपको बताये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

आपकी  Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye ये कन्फूसिओं काफी हद तक दूर हो चुकी होगी अब। अगर नहीं हुई हे तो प्लीज आप हमारे और आर्टिकल्स जरूर पढ़े। Make Money वाली केटेगरी में जेक और पोस्ट पढ़े। किसी भी एक काम को सेलेक्ट ाकरने से पहले और डिटेल में जान लेना अच्छा होता हे बाद में आगे जेक पछताने से।

आप इन सब तरीको के अलावा और कोई कमाई का तरीका जान ना चाहते हे तो ONLINE SELLING भी एक बोहोत अच्छा तरीका हे ऑनलाइन पैसे कमाने का।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *